द पब्लिकेट, इंदौर। प्रेमी जोड़ों की खुलेआम हो रही इश्कबाजी के बोले तो क्या कहनें। ये प्रेमी जोड़े कभी कार में तो कभी कॉरिडोर में मौका मिलते ही खुलेआम इश्क लड़ाना करना शुरू कर देते है। लेकिन इनको शायद यह नहीं मालूम कि शहर की जानता ऐसे कृत्यों के खिलाफ कितनी जागरूक है। वह मौका मिलते ही वीडियो बना लेती है और इनका विरोध भी करती है। एक मीडिया संस्थान होने के नाते द पब्लिकेट आपको ऐसे फोटो-वीडियोज से इसलिए रूबरू कराता है, क्योंकि अगर कोई इश्कबाज खुलेआम इश्क लड़ाने का सोचे भी तो उसे यह ध्यान में रहे कि कहीं वह वायरल न हो। इससे कहीं न कहीं खुलेआम इश्क लड़ाने में प्रेमी जोड़े काबू में भी रहेंगे।
पिछले कुछ महीनों में ऐसे और भी मामले सामने आए है जिन्होंने शहर को बदनाम किया, लेकिन इन इश्कबाजों को क्या कहें, इन्हें तो बस इश्क की पड़ी है। हालही में सोशल मीडिया के माध्यम से द पब्लिकेट को कार में खुलेआम हो रही इश्कबाजी के वीडियो हाथ लगे है। बताया जा रहा है वायरल वीडियो ए.बी.रोड स्थित इंडस्ट्री हाउस इलाके का है। वीडियो में कार (MP 09 CS 7777) में प्रेमी जोड़ा बेफिक्र होकर इश्क लड़ा रहा है। प्रेमी जोड़ा अपनी इश्कबाजी में इतना मगन है कि उसे ये भी होश नहीं है कि उसका वीडियो बन रहा है। खैर ये बात भी छोड़ दें तो जिस कार में ऐसा कृत्य हो रहा है उसकी नंबर प्लेट में लाल पट्टी लगी है।
वहीं, दूसरा वायरल वीडियो दो दिन पुराना बताया जा रहा है, जो सुपर कॉरिडोर का है। रात के समय कुछ युवा घूमने निकले थे, जिन्होंने खुलेआम इश्कबाजी कर रहे प्रेमी-जोड़े की वीडियो बना ली। द पब्लिकेट को वीडियो सांझा करते जागरूक नागरिक ने बताया शहर में अश्लीलता के मामले पहले भी सामने आए है, इनके बाद भी प्रेमी-जोड़े अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे।