द पब्लिकेट, इंदौर। लिव इन में रहने वाली मेकअप आर्टिस्ट युवती ने रैपिडो चालक प्रेमी के गले में दुपट्टा बांधकर हत्या कर दी। वारदात के बाद युवती ने भंवरकुआ थाने जाकर सरेंडर कर दिया है। मामले में पुलिस आरोपित युवती से पूछताछ कर रही है।
एसीपी देवेंद्र धुर्वे के मीडिया को बताया वारदात को अंजाम देने वाली आरोपित युवती 19 वर्षीय कृष्णा सिसोदिया निवासी तेजाजी नगर, नई बस्ती है। उसने अपने रैपिडो चालक प्रेमी संस्कार पटोलिया पिता नश्याम पटोलिया, निवासी सागर की हत्या कर दी। युवती ने वारदात के बाद प्रेमी की हत्या करना कबूली है। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर जाकर संस्कार के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। युवती मेकअप आर्टिस्ट है तो वहीं युवक रैपिडो टैक्सी चलाता है।

मंगलवार देर शाम रतलाम निवासी आरोपित युवती कृष्णा सिसोदिया घर जाने की तैयारी कर रही थी। इसी बात पर साथ लिव इन में रहने वाले युवक संस्कार ने मना किया। कृष्णा जब बाहर जाने लगी तो संस्कार ने उसका दुपट्टा खींच लिया जिसके बाद दोनों के बीच जमकर विवाद भी हुआ। उस दौरान कृष्णा ने संस्कार के गले में दुपट्टा डाल कर गला घोंट दिया जिससे उसकी हत्या हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद युवती कृष्णा ने भंवरकुआ थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया है। युवक-युवती बीते सप्ताह से ऋषी ढाबे के पीछे किराए के मकान में रहने आए थे।
