द पब्लिकेट, इंदौर। शहर में गैंगरेप का मामला सामने आया है। आश्चर्य की बात यह की मामले में पीड़िता और आरोपी दोनों ही नाबालिग है। छात्रा अपने एक दोस्त की नाराजगी से परेशान थी, जिसका फायदा अन्य दोस्त ने उठाया। छात्रा को बुलवाकर आरोपी दोस्त और उसके साथी ने उसके साथ जबरदस्ती रेप कर दिया।
मामला मल्हारगंज थाना क्षेत्र का है। 15 वर्षीय छात्रा ने अपने दोस्त और उसके साथी के खिलाफ रेप का मामला दर्ज करवाया है। 4 नवंबर को छात्रा के साथ गैंगरेप हुआ। पीड़ित छात्रा ने पुलिस को बताया उसकी रेडीमेड शॉप पर काम करने वाले एक युवक से दोस्ती थी, जिससे उसकी 6 महीने से बातचीत बंद थी। छात्रा इससे परेशान रहती थी। कुछ समय पहले से 16 वर्षीय अन्य दोस्त उसे मैसेज करने लगा था।
बातचीत के दौरान आरोपी दोस्त ने छात्रा को नाराज दोस्त से बात करवाने का झांसा दिया और उसे 3 नवंबर को विश्वास दिलाया की वह उसके पुराने दोस्त से मिलवा देगा। छात्रा झांसे में आ गई और आरोपी दोस्त से मिलने चली गई। वहां पर आरोपी दोस्त के साथ उसका 17 वर्षीय अन्य साथी भी था। दोनों उसे कावेरी नगर स्थित एक कमरे में लेकर गए। जहां उन्होंने छात्रा के हाथ-पर बांधकर गैंगरेप किया।
उस दौरान आरोपियों ने उसका वीडियो भी बना लिया और दुष्कर्म करने के बाद उसे ब्लैकमेल करने लगे। वारदात होने के बाद छात्रा स्कूल नहीं जा रही थी, इसपर जब परिजनों में कारण पूछा तो पता चला की गैंगरेप हुआ है। इसके बाद छात्रा के परिजन उसे थाने लेकर पहुँचे और केस दर्ज करवाया। मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर बाल सुधार गृह भेज दिया गया है।