द पब्लिकेट, इंदौर। स्वच्छ शहर में एक मदहोश पुलिसकर्मी द्वारा बीच सड़क पर गाड़ी रोककर पैशप करने का मामला सामने आया है। इससे यह कहना गलत नहीं होगा कि नियम कायदे मनवाने वाली पुलिस खुद ही कायदे तोड़ रही है। द पब्लिकेट को एक वीडियो संज्ञान में आया है जिसमें पलासिया चौराहे पर लाल सिग्नल होने से समय पुलिसकर्मी अपनी कार से उतरकर पेशाब पर रहा है। वहीं, पुलिसकर्मी जिस कार से उतरा है उसकी नंबर प्लेट भी टूटी है। मामले का वीडियो भेजने वाले व्यक्ति ने मीडिया के अलावा शहर के जनप्रतिनिधियों को भी वीडियो पहुंचाया है।

पलासिया चौराहे पर करीब 9:30 बजे सिग्नल लाल होने से समय कार क्रमांक संभवतः ( MP 09 CV 5706 ) से एक पुलिसकर्मी उतरा और मदहोश हालत में पेशाब करने लगा। उसकी मदहोशी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि चौराहे पर सेकड़ो गाड़ियों की भीड़ होने के बावजूद उसने अपनी खाकी वर्दी का मान नहीं रखा। वायरल वीडियो करीब एक मिनट का है जिसमें पुलिसकर्मी मदहोशी की हालत में लड़खड़ाता नजर आ रहा है। चौराहे पर खड़े लोग पुलिसकर्मी का विरोध नहीं कर रहे, लेकिन उन्होंने इसका वीडियो बनाया और वायरल किया। वीडियो उपलब्ध करवाने वाले व्यक्ति का कहना है शहर में स्वच्छता को लेकर अभियान चलाए जा रहे है लेकिन पुलिस इसकी किरकिरी कर रही है। व्यक्ति ने मीडिया और शहर में महापौर को भी यह वीडियो पहुंचाया है।