द पब्लिकेट, इंदौर। गाड़ी अड्डा इलाके में हालही चाकूबाजी के चलते गैरेज कर्मचारी की हत्या हुई थी। पुलिस प्रशासन भी सख्ती बरत रही है, लेकिन यह चाकूबाज अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे। विजय नगर इलाके में कल चाकूबाजी की घटना हो गई। चौपटी में अपनी दुकान चला रहे युवक और उसके दोस्त को तीन बदमाशों ने चाकुओं से मार कर लहूलुहान कर दिया। विजय नगर में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है।
बताया जा रहा है रात करीब 8:30 बजे नादिया नगर में रहने वाले 25 वर्षीय बलराम सिंह भमोरी की चौपटी ( पुराने टीपी के पीछे ) में चाय नाश्ते की दुकान पर अपने दोस्त सनी रायकवार 28 निवासी नादिया नगर के साथ बैठे थे। तभी आरोपी सोनू शर्मा आया और बलराम से पुराने पैसे मांगने के दौरान गली गलोच करने लगा। बलराम ने विरोध किया तो सोनू ने अपने दो दोस्तों को फोन कर बुला लिया जिन्होंने आते ही बलराम पर चाकू बरसाना शुरू कर दिए। बीच बचाव करने सनी आया तो आरोपियों ने उसपर भी चाकुओं से वार किए, जिसमें दोनों के पैरों में गहरी चोटें आई है। सनी के पैर में चाकू आर-पर हो गया था। इसी बीच आरोपी सोनू ने पिस्टल निकाल कर हवाई फायर करने का भी प्रयास किया लेकिन पिस्टल लोड नहीं हुई।
आस-पास के लोग समझ पाते इससे पहले तीनों आरोपी भाग निकले। सूचना पर घायलों के दोस्त उनको तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उनका इलाज हुआ। देर रात आरोपी सोनू शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, हमले में शामिल अजय गायकवाड़ और अन्य की तलाश पुलिस कर रही है।