इंदौर। शहरभर में खुद को श्री राजपूत करणी सेना का जिला महामंत्री बताने वाले अमन तोमर ने रविवार को पैसों के लेन-देन की बात पर एक युवक के घर में घुस कर मारपीट कर डाली। पत्थर से उसका सिर फोड़ कर जान से मारने की धमकी दी। वहीं, सोशल मीडिया पर पिस्टल दिखा कर डर दिखाया। मामले में पुलिस तेजाजी नगर पुलिस ने रिर्पोट दर्ज की है।
फरियादी अंकुश यादव निवासी नायता मुंडला ने बताया उसने 3 साल पहले अमन तोमर को 9 लाख 30 हजार उधार दिए थे, जो इतने समय से अमन ने वापस नहीं किए। अंकुश ने रविवार की शाम अमन को कॉल कर पैसों को बात कही तो वह रात में घर पर आया और गालियां देने लगा। विरोध करने पर उसने अंकुश को पत्थर उठा कर दे मारा और जान से मारने की धमकी देकर भाग निकला। विवाद देख आस-पास के लोग आए जिन्होंने घायल अंकुश को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। मामले में तेजाजी नगर पुलिस ने अमन तोमर के खिलाफ मारपीट की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।
सोशल मीडिया पर पिस्टल दिखा कर डराया
आरोपी अमन तोमर ने अंकुश को व्हाट्सएप पर पिस्टल का फोटो भेज डराने का भी प्रयास किया था। वहीं, आरोपी अमन ने सोशल मीडिया पर पिस्टल और हथियारों के साथ फोटो और वीडिओ भी डाल रखे है। अमन तोमर ( इंस्टाग्राम ) सोशल मीडिया अकाउंट पर खुद को श्री राजपूत करणी का जिला महामंत्री भी बताता है।