द पब्लिकेट, इंदौर। मुख्यमंत्री ने शुक्रवार के दिन संभाग के मंत्रियों के साथ मीटिंग कर निर्णय लिया कि इंदौर में नाइट कल्चर पर फिलहाल में रोक लगनी चाहिए। कारण यह रहा कि नाइट कल्चर के कारण अपराध बड़ रहे है और नशे का कारोबार भी बड़ रहा है। साथ ही नाइट कल्चर की आड़ में क्लब-पब भी देर रात तक संचालित हो रहे है। इससे शहर का युवा बिगड़ रहा है। इन सबके बावजूद भी शुक्रवार की रात लसुड़िया थाना क्षेत्र स्थित नॉच क्लब देर रात तक चला।

लसुड़िया थाना क्षेत्र स्थित अपोलो हाय स्ट्रीट बिल्डिंग के सेकंड फ्लोर पर नॉच क्लब खुला है। शुक्रवार की रात क्लब की ओपनिंग थी। शहर के रईसज़ादों को संचालक ने आमंत्रित किया था। क्लब के बंद होने का समय वर्तमान स्तिथि में रात 11:30 बजे तक का है। इसके बाद भी यहां पर करीब देर रात 1:30 बजे तक पार्टी चलती रही। सूत्रों ने बताया सख्ती के कारण क्लब का साउंड 11:30 बजे बंद कर दिया था, जबकि क्लब में पार्टी 1:30 बजे तक होती रही। यही हाल शनिवार की रात का भी रहा। वहीं, कुछ लोगों का कहना था कि क्लब में फूड टेस्टिंग रखी थी, इसलिए क्लब देर रात तक चला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2025 DJ Digital Venture