द पब्लिकेट, इंदौर। क्लब में धार्मिक भजन प्ले करने वाली डीजे वाही ने माफी का वीडियो बनाया है। उसका कहना है कि पता नहीं था कि इंदौर के क्लबों में धामिक गाने बजाने पर पाबंदी है। द पब्लिकेट ने प्रमुखता से “शराब और शबाब के बीच बजा रघुपति राघव राजाराम” शीर्षक नाम से खबर प्रकाशित की थी। वहीं, डीजे वाही द्वारा किए गए कृत्य के बाद उसे एक क्लब से हटा भी दिया गया है।
गुरुवार को डीजे वाही ( वाही खान) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से रघुपति राघव राजाराम, पतित पावन सीताराम नाम का भजन क्लब में बजाया था, उस दौरान वह खुद भी भजन पर नाच रही थी। वायरल वीडियो विजय नगर स्थित अपोलो बिल्डिंग स्थित रिवोल्यूशन क्लब का था। वीडियो वायरल हुआ तो हिंदूवादियों ने इसका विरोध कर विजय नगर थाने में डीजे वाही के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए आवेदन दे दिया। जिसके बाद वाही की मुश्किलें बढ़ गई थी। सोशल मीडिया के अलावा आम जनता भी इसका विरोध कर रही थी। कल मामला शांत करने के लिए डीजे वाही ने माफी का वीडियो बनाकर जानता एसआर माफी मांगी। डीजे वाही हिंदू संगठन को और विजय नगर थाने में जाकर लिखित में भी माफीनामा लिख कर देगी।
डीजे वाही को क्लब से किया बैन
डीजे वाही का वीडियो वायरल होने के बाद क्लब संचालकों ने एक्शन लिया है। धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने के मामले में पिचर्स क्लब संचालक ने डीजे वाही को बैन कर दिया है। अब डीजे वाही पिचर्स क्लब में डीजे प्ले नहीं करेंगी।