
- आर.के. क्लब में युवाओं के बीच हुआ बड़ा विवाद
- बीच बचाव करने आए बाउन्सर संग स्टाफ़ के साथ भी की मारपीट
इंदौर। शहर के क्लब–पब की पार्टियों में विवाद होना मानो आम बात हो गई है। आए दिन होने वाले इवेंट्स के दौरान विवादिक स्तिथिबन जाती है जिसके कारण विवाद होते है। एसा ही एक मामला विजय थाना क्षेत्र स्थित आर.के. क्लब में देखने को मिला। यहां परकिसी युवती को लेकर दो पक्षों में हो गया, विवाद इतना भयानक हुआ की युवाओं ने मारपीट के दौरान हथियार भी निकाल लिए ओरबवाल मचा दिया, यहां तक की बीच बचाव करने आए क्लब के स्टाफ़ तक को नहीं छोड़ा।
विजय नगर इलाके स्थित आर.के क्लब है। इस क्लब में रविवार की शाम यश इवेंट्स नाम की कम्पनी ने एक पार्टी का आयोजन कियाथा। जिसमें युवतियों की फ्री एंट्री थी ओर पार्टी का समय दोपहर के 1 से लेकर शाम के 7 बजे तक का था। पार्टी में करीब 50 से 60 युवक–युवतियां थी। लेकिन करीब 5 बजे कुछ युवकों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई, जो की थोड़ी देर बाद मारपीट केतपदिल हो गई। पहले युवकी के बीच ज़ोरदार विवाद हुआ फिर कुछ युवक क्लब से बाहर गए और चाकू, पाइप लेकर वापस से विवादशुरू कर दिया। विवाद के दौरान बीच बचाव करने आए स्टाफ़ से लेकर बाउन्सर तक के साथ पिटाई थी। इसी दौरान एक युवक को सिरमें चोट आइ है। मामले में विजय नगर पुलिस ने अनिल पिता कुशाल राठोर 22 की शिकायत पर विजय पिता किशन रायकवार, विनयवर्मा और भारत पर मारपीट का मामला दर्ज किया है।
Tap on Click to see Video