द पब्लिकेट, इंदौर। वीकेंड आते ही क्लब कल्चर में विवादों का दौर शुरू ही जाता है। इन विवादों से पुलिस भी परेशान है, लेकिन वह लोगों की सिर्फ हिदायत ही दे सकती है। क्योंकि विवाद होने पर युवा शराब पिए होने के कारण रिर्पोट दर्ज नहीं करवाते और इसी के कारण क्लब कल्चर में हो रहे विवाद थम नहीं रहे है। पुलिस को ऐसे असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई करना चाहिए। मामला लसूड़िया थाना क्षेत्र में स्थित स्काय कॉर्पोरेट बिल्डिंग में बने कॉकटेल एंड ड्रीम्स क्लब का है। नशे की हालत में कविश परचानी और उसके दोस्तों ने कार में बैठे युवक को बाहर निकाला कर पिटना शुरू कर दिया। उसके सिर से खून निकला तो साथ आई युवती उसे अस्पताल ले गई। मामले की सूचना पर थाना प्रभारी तारेश सोनी पहुंचे लेकिन तब तक सभी भाग निकले थे। द पब्लिकेट टीम को एक व्यक्ति ने विवाद का वीडियो उपलब्ध करवाया है।

असल में, कल रात लसूड़िया थाना क्षेत्र में स्थित स्काय कॉर्पोरेट बिल्डिंग में बने कॉकटेल एंड ड्रीम्स क्लब से निकले कविश परचानी सहित उसके दोस्तों ने पुराने दोस्त के साथ जमकर मारपीट कर दी। घायल युवक ने नाम न छापने की शर्त पर बताया वह अपनी युवती दोस्त के साथ कॉकटेल एंड ड्रीम्स क्लब गया था। पार्टी करने के बाद जब हम बाहर निकले तो कविश परचानी मुलाकात हुई। वह भी अपने दोस्तों के साथ आया था। कविश ने उससे नशे की हालत में अपशब्दों में बात की तो युवक ने विरोध किया और अपनी दोस्त के साथ कार में बैठ गया। कुछ ही देर में कविश अपने दोस्तों को लेकर कार के पास आया और युवक को बाहर बुलाकर जमकर पीटा। कविश और उसके साथियों ने लात घुसों से युवक को बेहरहमी से मारा। इतने में कविश ने कड़ा निकाल कर युवक ने सिर में मार दिया जिसकी कारण उसके सिर से खून बहने लगा। विवाद के दौरान युवती ने भी युवकों को मारपीट करने से रोका लेकिन वह नहीं माने। जैसे-तैसे युवाओं को भीड़ हटी तो युवक की उसकी दोस्त इलाज के लिए अस्पताल लेकर गई। बताया जा रहा है कविश धार का रहने वाला है।
मारपीट करने वालों से टीआई के सामने बनाया चैन घूमने का बहाना
विवाद की सूचना पर लसूड़िया थाना प्रभारी तारेश सोनी क्लब के बाहर पहुंचे, लेकिन तब तक सब शांत हो चुका था। थाना प्रभारी ने पार्किंग में खड़े संदिग्ध युवाओं से खड़े होने का कारण पूछा, जिसपर उन्होंने चैन ढूंढ़ने का बहाना बना दिया और तुरंत भाग निकले।

