द पब्लिकेट, इंदौर। करोड़ों की जमीन के सिलसिले में राजेश पर राजीनामे का दबाव बनाया जा रहा था, लेकिन वह नहीं माना तो उसके साथियों ने उसे ढाबे में बात करने बुलाया और जहर देकर मार डाला। यह बात राजेश के परिजनों ने उसका शव रख कर की। परिजनों ने उदय पूरी, महेश पूरी, शुभम पटेल, अशोक पहलवान, शरद शास्त्री, छितरसिंह, दीनदयाल चौबे को आरोपी बताया है। मामले में बेटमा पुलिस पोस्टमार्टम के बाद आरोपियों की शिनाख्त करेगी। मारने वाले क्षेत्रीय विधायक के खास माने जाते है।
परिजनों ने बताया बेटमा थाना क्षेत्र स्थित खानपुर में करीब तीन बिगा की जमीन को लेकर मृतक राजेश चौहान और छितरसिंह पटेल के बीच पुराना विवाद चल रहा था, जिसमें गोलीकांड भी हो चुका है। मामले में दोनों पक्षों की तरफ से केस दर्ज हुआ था। केस में मृतक राजेश चौहान के साथ सतीश और उदय पूरी का भी नाम था। इन्होंने साथ मिलकर जमीन के सिलसिले में वारदात को अंजाम दिया था। केस करीब एक साल पुराना है। राजेश के बरी होने के बाद से ही उसके केस पार्टनर सतीश पूरी और अन्य साथी राजीनामे का दबाव बना रहे थे। शुक्रवार की शाम राजेश को उसके केस पार्टनर साथियों ने कुटी के न्यू वेलकम ढाबे पर विवाद सुलझाने के लिए बुलाया। राजेश अपने दोस्त अजगर खान और रवि गोस्वामी को लेकर गया था। ढाबे पर महेश और उदय के अलावा सामने वाले पक्ष का छितरसिंह भी बैठा था। बातचीत के दौरान राजेश ने राजीनामे की बात पर मना कर दिया जिसके बाद उदय पूरी, महेश पूरी, शुभम पटेल, अशोक पहलवान, शरद शास्त्री, छितरसिंह, दीनदयाल चौबे ने उसके पानी में जहर डालकर दे दिया। थोड़ी देर बाद राजेश अचानक बेहोश हो गया जिसे देख उसके साथी उसे नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन उसकी गंभीर हालत देख डॉक्टर ने उसे शहर के बड़े अस्पताल में भर्ती करवाने की बात कही। तब उसके दोस्त उसे चोइथराम अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर डॉक्टरों ने राजेश की मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजनों ने थाने के बाहर शव रख कर हंगामा कर दिया। मामले में बेटमा पुलिस शव के पोस्टमार्टम के बाद आरोपियों की शिनाख्त करेगी।
विवाद के दौरान का ऑडियो वायरल
बताया जा रहा है मृतक राजेश चौहान का जब ढाबे पर विवाद चल रहा था, तब उसने अपनी पत्नी को कॉल कर महेश पूरी, उदय पूरी और अशोक पहलवान के खिलाफ रिपोर्ट डालने की बात कही थी। यह भी बात बोली थी कि थोड़ा सा बवाल हो रहा है यहां पर ये सब राजीनामे के लिए परेशान कर रहे है।
हत्या के बाद शव रख किया था चक्काजाम
मृतक राजेश चौहान की हत्या की खबर जैसे ही उनके परिजनों को लगी तो वह राजेश का शव लेकर बेटमा थाने पहुंचे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। इसपर बेटमा पुलिस ने थाने का चैनल गेट लगा दिया था। देर रात तीन बजे तक परिजनों का प्रदर्शन चला और रिर्पोट दर्ज हुई।