एसआई बोला – पांच लाख कमाता है तो एक लाख मुझे बंदी देना
द पब्लिकेट, इंदौर। पुलिस को हफ्ता न देना एक दुकान संचालक को भारी पड़ गया। एसआई देर रात दुकान से संचालक को थाने ले गया और डण्डों से जोरदार मारपीट कर डाली। मारपीट के बाद एसआई ने उसे हर महीने बंदी देने के लिए धमकाया। नहीं देने पर दुकान पर ताला लगवाने की धमकी देने लगा, जिसके बाद पीड़ित को थाने से रवाना कर दिया। थाने से निकलने के तुरंत बाद पीड़ित संचालक अस्पताल में मेडिकल करवाने पहुंचा है। पीड़ित का आरोप है एसआई शैलेंद्र अग्रवाल नशे की हालत में था।
पीड़ित जय जोशी में बताया उनकी पलासिया चौराहे पर नाश्ते की दुकान है। देर रात करीब 2 बजे तुकोगंज थाने की गाड़ी दुकान से सामने आई। गाड़ी से एक जवान ने पीड़ित को आवाज देकर बुलाया और गालियां देना शुरू कर दी। विरोध करने पर चाटें मारे और गाड़ी में बिठा लिया। आस-पास की दुकान से भी एक-एक कर्मचारी को गाड़ी में बिठा कर थाने ले गए। जिसके बाद एसआई ने बाकी सबको हिदायत देकर छोड़ दिया, लेकिन पीड़ित को अकेले केबिन में बिठाए रखा। एसआई ने पीड़ित के पहले कपड़े उतरवाए और लाठी डण्डों से मारपीट करना शुरू कर दी, जिसमें उसके हाथ, पैर, पीठे में चोट आई है। जिसके बाद एसआई ने पीड़ित से कहा दुकान से हर महीने पांच लाख कमाता है तो एक लाख मुझे बंदी देना, नहीं तो दुकान नहीं चलने दूंगा। पीड़ित ने बोला मेरे अलावा बाकी और भी दुकान है, लेकिन एसआई अपनी बात पर अड़ गया। पीड़ित के इनकार करने पर एसआई ने उसे धमकी दे दी की अगर बंदी नहीं दी तो दुकान चलने नहीं दूंगा ताला लगा दूंगा। इस मामले में बाद पीड़ित के दोस्त थाने आए और पीड़ित को अस्पताल लेकर पहुंचे है। पीड़ित ने बताया एसआई शैलेंद्र अग्रवाल कुछ समय पहले फ्री में सिगरेट मांगने दुकान पर आया था, लेकिन पीड़ित ने मना कर दिया था। जिसके बाद से एसआई पीड़ित पर गुस्सा था।


