- पुलिस के दोहरे रवैये के खिलाफ मैदान में बजरंगी
- रिवॉल्यूशन क्लब की मनमानी के चक्कर में बाकी क्लब भुगत रहे खामियाजा
द पब्लिकेट, इंदौर। महाशिवरात्रि पर रेवोलुशन क्लब में चल रही सूफी नाईट को न बंद करवाते हुए पहले मां कालका धाम मंदिर के भजन बंद करवाने के मामले में विभिन्न हिंदू संगठनों में आक्रोश है। शुक्रवार की रात 10:30 बजे बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने स्काय हाउस, द पियानो प्रोजेक्ट, मार्क और स्ट्राइकर्स क्लब में धावा बोला। बजरंगियों ने स्ट्राइकर्स क्लब में फ्री कॉकटेल फॉर लेडीज के विज्ञापन ओए भी विरोध किया। वहीं, मंदिर में भजन बंद होने का भी विरोध किया।
विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री अंकित मौर्य ने बताया बुधवार की रात विजय नगर पुलिस ने अपोलो बिल्डिंग में बने रिवॉल्यूशन क्लब का साउंड को छोड़कर पहले माँ कालका धाम मंदिर में चल रहे भजन को जिस प्रकार से बंद करवाया है वह सख्त गलत है। हम इसका विरोध करते है। हमनें स्काय हाउस, द पियानो प्रोजेक्ट, मार्क और स्ट्राइकर्स क्लब पर जाकर उनके मैनेजर को समझाइश दी है कि समय से पहले क्लब बंद कर दें। स्ट्राइकर्स क्लब में बजरंगियों ने महिलाओं को लुभाने के लिए पोस्टर पर लिखे फ्री कॉकटेल फॉर लेडीज के मुद्दे पर भी विरोध किया है। हमनें क्लब जाकर मैनेजर को समझाइश दी है कि फ्री में शराब पिलाने की आड़ में महिलाओं को निशाना न बनाए।
मामले में स्ट्राइकर्स क्लब के मैनेजर राज चौधरी का कहना है कि हम संगठन का सम्मान करते है। संगठन के कार्यकर्ता क्लब आए थे। उनको हमनें क्लब भी चेच करवा दिया था। क्लब में महिलाओं के लिए फ्री मॉकटेल्स थी जो की सॉफ्ट ड्रिंक होती है।
डीसीपी ने नहीं की कार्रवाई
जिला मंत्री अंकित मौर्य ने बताया फ्री कॉकटेल फॉर लेडीज के मुद्दे पर हमने पहले डीसीपी को शिकायत की थी, लेकिन उन्होंने इसपर एक्शन नहीं लिया। इसलिए आज हमने अपने स्तर पर जाकर क्लब संचालकों को समझाइश दी है।