- केव क्लब में हुई थी फ्रेशर्स पार्टी
द पब्लिकेट, इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग की छात्राओं का गार्ड के सामने अश्लील गाने पर डांस करते वीडियो वायरल हुआ है। कॉलेज के फ्रेशर्स के लिए खेल दिवस पर आयोजित ट्रेजर हंट में कुछ सीनियर छात्रों ने दुर्व्यहार किया। उन्होंने सुरक्षा गार्ड के सामने जूनियर छात्राओं से “ठुमके लगवाए”, जो कि पूरी तरह से गलत और मर्यादा को तार-तार करने वाला था।
यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन के कैंपस में कल ट्रेजर हंट नाम का खेल आयोजित हुआ था। इसमें जूनियर छात्र सीनियर छात्राओं को लुभाने के लिए अप्रोच करते है, लेकिन इनके अप्रोच करने का तरीका अश्लीलता को बढ़ावा देने जैसा हुआ। दो छात्राओं ने सीनियर को लुभाने के लिए डिपार्टमेंट के सिक्योरिटी गार्ड के सामने मुन्नी बदनाम हुई गाने पर जमकर ठुमके लगाए। डांस कर रही छात्राओं के आस-पास खड़े स्टूडेंट्स ने इसका वीडियो बनाया और वायरल कर दिया।
अश्लीलता से पहले क्लब में हो चुकी है फ्रेशर्स पार्टी
बताया जा रहा है इस अश्लीलता से पहले जूनियर और सीनियर छात्राओं की फ्रेशर्स पार्टी बायपास स्थित केव क्लब में हो चुकी है, लेकिन यह मामला कॉलेज के स्टूडेंट्स ने गुप्त रखा। यह भी जानकारी सामने आई ही कि डिपार्टमेंट के गेट सामने छात्राओं ने अश्लीलता की लेकिन जिम्मेदार इस बात से इनकार कर रहे है। द पब्लिकेट को सूत्र बताते है छात्राओं का वीडियो कॉलेज के एक अनऑफिशियल ग्रुप पर डला था। स्टूडेंट्स ने उसमें मेसेज भी किए थे कि वीडियो कहीं बाहर न जाए और इस बात की जानकारी डिपार्टमेंट की एचओडी को भी थी लेकिन वह इस बात से इनकार कर रही है।
विश्वविद्यालय के अधिकारियों को इस मामले को बहुत गंभीरता से लेना चाहिए क्योंकि पहले भी इस प्रकार के मामले सामने आए है। छात्रों को समझना चाहिए कि सम्मान और अच्छा व्यवहार कितना महत्वपूर्ण है, खासकर जब वे पत्रकारिता जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र में पढ़ रहे हैं। यह घटना न केवल कॉलेज की छवि को नुकसान पहुंचाती है, बल्कि पूरी शिक्षा प्रणाली पर सवाल उठाती है।