• एंबुलेंस को कॉल कर बुलाया तो वह चालक को मृत हालत में देख रवाना हो गई, लोगों ने पीछा कर बुलाई एम्बुलेंस 
  • रहवासी बोले आवाज सुनकर लगा इलेक्ट्रिक की डीपी फटी होगी, बाहर जाकर देखा तो दंग रह गए 

द पब्लिकेट, इंदौर। शहर में तेज रफ्तार के कारण कई सड़क हादसे देखने में आए है। कल देर रात करीब 3 बजे ऐसा ही सड़क हादसा निपानिया काकड़ इलाके में हो गया, जिसमें शेरेटन होटल में काम करने वाले मुकेश तिवारी की मौत हो गई। बायपास की तरफ से तेज रफ्तार कार मकान के गेट में घुसी और हवा में उड़ते हुए सीधे घर की चद्दर में अटक गई। मोकाए वारदात पर मौजूद समझ नहीं पा रहे थे कि हादसा कैसे हुआ। उधर हादसे के बाद जब लोगों ने एम्बुलेंस को कॉल कर बुलाया तो वह मौके पर तो आ गई लेकिन जब ड्राइवर ने देखा की कार चालक की मौत हो चुकी है तो वह उसे बिना लिए भाग निकला। द पब्लिकेट की टीम मौके पर मौजूद थी।

निपानिया इलाके स्थित काकड़ में कल देर रात तकरीबन 3 बजे तेज रफ्तार कार ( KA 53 MJ 1297 ) मकानों के गेट उखाड़ते हुए खंबो से टकरा कर पास बने मकान की चद्दर पर जा गिरी। हादसे की आवाज सुन जब आस-पास के लोग बाहर निकले तो समझ नहीं पाए की यह कैसे हुआ। क्योंकि हादसे में दो खंबे नीचे की ओर मुड़ गए थे, जिसमें से एक खंबा उखड़ भी गया था। कार एक मकान में लगी चद्दर में अटक गई थी। द पब्लिकेट की टीम के व्यक्ति ने मौके पर हादसा देख पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना कर बुलाया। आस-पास के लोगों ने कार चालक को जैसे-तैसे बाहर निकाला लेकिन हादसे में उसकी मौत हो चुकी थी। संभवतः तेज रफ्तार कार पहले खंबे से टकरा कर मकान में घुस गई होगी और अचानक पलटने के कारण वह पास बने खंबे के सहारे फंस गई। 

मृतक देख एम्बुलेंस चालक वापस हो गया था रवाना 

हादसे की सूचना पर जो एम्बुलेंस मौके पर आई वह कार चालक को मृत हालत में देख उसे बिना अस्पताल लिए ही वापस निकल गई। जिस समय वह वापस निकली उस समय पुलिस भी मौजूद थी। इसपर पुलिस ने एक व्यक्ति को बोल एम्बुलेंस का पीछा करवाकर उसे वापस बुलाया। एम्बुलेंस आने के बाद लोग भड़क गए लेकिन पुलिस ने मामला शांत करवाया। 

किराने की दुकान में घुस गई थी कार 

लोगों ने बताया जिनके जिस मकान में कार घुसी है वहां पर बाहर किराने की दुकान है। रहवासी अमर ने बताया करीब 3 बजे यह हादसा हुआ। हादसे के बाद लाइट जा चुकी थी। कार में तेज आवाज में बॉलीवुड गाने बज रहे थे। हमारे घर के बाहर लगे गेट को उखाड़ते हुए कार पास वाले मकान में घुस गई। इस हादसे में जो भी नुक़सान हुआ है उसकी भरपाई कौन करेगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2025 DJ Digital Venture