द पब्लिकेट, उज्जैन। फाइनेंस कंपनी संचालक के खिलाफ 22 वर्षीय महिला ने अपने पति के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाते हुए महिला थाने में प्रकरण दर्ज करवाया है। मामले में जांच चल रही है। भरण पोषण के लिए पत्नी ने कोर्ट की मदद ली लेकिन पति अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा। पत्नी ने रिपोर्ट कि तो वह उसे लगातार धमका रहा है। दोस्तों को घर भेजकर पत्नी को धमकियां दिलवा रहा है। प्रताड़ित पत्नी ने नीलगंगा थाने और चिमनगंज थाने में भी शिकायती आवेदन दिया है।
22 वर्षीय पीड़ित महिला ने बताया कि वह सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रही है। उसकी पति पवन अंजना निवासी पीपलियाधुमा झार्डा ( महिदपुर ) से पांच साल पहले नंदी फाइनेंस कंपनी के नौकरी के दौरान दोस्ती हुई थी। उस समय पीड़िता नाबालिग थी। दोनों के बीच दोस्ती तब आगे बढ़ी जब आरोपी पवन ने पीड़िता को शादी का बोलकर प्रोपोज किया। पीड़िता मान गई तो आरोपी ने उसको शादी का झांसा देकर कई बार दुष्कर्म किया। उस दौरान आरोपी ने पीड़िता ने अश्लील फोटो-वीडियो भी खींच लिए थे। पीड़िता जब बालिग हुई तो उसने आरोपी को शादी करने की बात कही जिससे आरोपी मुकर गया और फोटो-वीडियो दिखाकर धमकाने लगा। तब 2024 में पीड़िता ने महिला थाने शिकायत की। इसपर आरोपी थाने आया और कार्रवाई के डर से शादी करने के लिए मान गया। 2025 में दोनों की शादी हुई जिसमें शादी हुई, जिसके बाद से आरोपी का बर्ताव बदल गया। वह आए दिन पीड़िता को प्रताड़ित करते हुए मारपीट करता और दहेज की मांग करता। थोड़े दिन बाद पीड़िता ने आरोपी का मोबाइल चेक किया तो पता चला कि पति का अन्य युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा है। विरोध किया तो पति ने विवाद करते हुए गालियां दी। पीड़िता ने परेशान होकर महिला थाने में शिकायत तो दर्ज करवा ली, लेकिन थोड़े दिन बाद वापस से पति उसे परेशान करने लगा। हद तो तब हुई जब आरोपी पति पत्नी को परेशान करने के लिए दोस्तों को भी ले गया। पत्नी को घर से भागने के लिए आरोपी ने अपने दोस्तों को भी कई बार भेजा। इसकी शिकायत भी पीड़िता ने पुलिस में की और सोशल मीडिया पर अकाउंट बनाकर अपनी प्रताड़ना सांझा की है।
परिवार को बिना बताए करवाई शादी
पीड़िता ने बताया कि पवन की शिकायत के बाद वह शादी के लिए तो मान गया लेकिन उसने शादी वाले दिन पीड़िता का मोबीपर बंद करवा दिया था। उसका कहना था कि अभी घर पर मत बताना। शादी के बाद भी वह उसे ससुराल लेकर नहीं गया। शादी होने के थोड़े दिन बाद से ही वह उसे प्रताड़ित कर रहा है।

