द पब्लिकेट, इंदौर। विजय नगर इलाके में बुधवार रात वाइन शॉप के बाहर हुई हत्या में पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपी निकुंज गुप्ता है जो हिस्ट्रीशीटर अनिल दीक्षित की हत्या का आरोपी है। इसके संपर्क उज्जैन की दुर्लभ कश्यप गैंग से जुड़े है। मामले में पुलिस ने निकुंज सहित तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के लिए बदमाशों का रिमांड मांगा है।
विजय नगर इलाके के स्कीम नंबर 54 स्थित वाइन शॉप के बाहर हुई मामूली कहासुनी के बाद 19 वर्षीय पार्थ दीवान की हत्या में पुलिस ने चार बदमाशों को चिह्नित कर तीन बदमाशों को पकड़ लिया है। आरोपी लविश वाड़े निवासी नंदा नगर, निकुंज गुप्ता निवासी सुखलिया और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी शोबित ठाकुर अभी फरार है। बताया जा रहा है पुलिस ने हत्या के बाद वाइन शॉप के क्यूआर कोड देख लैविश वाड़े को गिरफ्तार किया था। पूछताछ के बाद बदमाश निकुंज गुप्ता, सोबित ठाकुर और नाबालिग का नाम समने आया। पुलिस ने नाबालिग को बाल सुधार ग्रह भेज दिया है। वहीं, दो बदमाशों के पूछताछ के लिए रिमांड मांगा है।
कोर्ट में आत्मसर्पण करने पहुंचे थे दो बदमाश
बताया जा रहा है हत्या के दो दिन बाद बदमाश निकुंज गुप्ता और नाबालिग कोर्ट में आत्मसर्पण करने पहुंच गए थे। दोनों ने कोर्ट में हत्या करना कबूली। विजय नगर पुलिस ने दोनों बदमाशों को हिरासत में लिया और कोर्ट से इनका रिमांड मांगा है।

