द पब्लिकेट, भोपाल। मध्यप्रदेश भाजपा को नया प्रदेश अध्यक्ष मिल गया है। पार्टी नेतृत्व ने बैतूल विधायक हेमंत विजय खंडेलवाल को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है। मंगलवार को उन्होंने पार्टी कार्यालय में औपचारिक रूप से नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद रहे। गौर फरमाने वाली बात है कि भाजपा ने इस बार भी नए चहरे को समाने किया है। मुख्यमंत्री बनने की होड़ में भी कई दिग्गज नाम सामने आए थे, लेकिन भाजपा ने डॉक्टर मोहन यादव को प्रदेश का सीएम बनाया था। ऐसे ही प्रदेश अध्यक्ष बनने के लिए भी कई नाम चर्चाओं में आए लेकिन भाजपा ने ऐसा चहरा उतारा जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी। 

नामांकन प्रक्रिया के दौरान संगठन मंत्री हितानंद शर्मा के इशारे पर मुख्यमंत्री खुद सक्रिय हो गए और हेमंत खंडेलवाल का हाथ पकड़कर उन्हें मंच तक लेकर गए। यह दृश्य पूरे कार्यक्रम में चर्चा का विषय बना रहा, जिसे पार्टी के अंदर एक मजबूत संदेश के रूप में देखा जा रहा है।

हेमंत खंडेलवाल को यह जिम्मेदारी सर्वसम्मति से दी गई है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री मोहन यादव की पसंद के रूप में उनका नाम सामने आया। उनके चयन को संगठन और सरकार के बीच संतुलन का संकेत भी माना जा रहा है।

कौन हैं हेमंत खंडेलवाल?

हेमंत खंडेलवाल बैतूल विधानसभा सीट से वर्तमान विधायक हैं। उनके पिता विजय कुमार खंडेलवाल भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रहे हैं और कई बार बैतूल से सांसद चुने गए थे। पिता के निधन के बाद हेमंत खंडेलवाल ने 2008 में पहली बार लोकसभा चुनाव जीतकर संसद में प्रवेश किया। इसके बाद 2013 और 2023 में वे बैतूल से विधायक निर्वाचित हुए।

साफ-सुथरी छवि, जमीनी पकड़ और संघ से जुड़े होने के कारण उन्हें यह अहम जिम्मेदारी दी गई है। संगठन को उम्मीद है कि उनके नेतृत्व में पार्टी आगामी चुनावों में और मजबूती से उतरेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *