- मध्यप्रदेश में सरकार ही नही संगठन भी संघ ही चला रहा
- सबका मालिक एक कि तर्ज पर सुरेश सोनी ही अब सबकुछ
- यहीं सत्ता के फैसले होते है यही से जारी होते है आदेश
द पब्लिकेट, मध्य प्रदेश। सत्ता की शक्ति का नया केंद्र RSS के सुरेश सोनी। सीएम यादव हो या प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल सभी इन्हीं की परिक्रमा कर रहे है। जब इतने बड़े बड़े नेता यहां नतमस्तक हैं, तो विधायक और सांसदों का तो कहना ही क्या। खबर हैरान करने वाली है लेकिन सीएम नहीं सुपर सीएम के हाथों में है असली पावर।
बीजेपी के वरिष्ठ नेता स्व अनिल माधव दवे का आवास जो ‘नदी का घर’ के नाम से राजनीतिक गलियारों में मशहूर है। ये नदी का घर सुरेश सोनी का नया ठिकाना है। आजकल सभी दिग्गज नेता इस नदी के घर की परिक्रमा कर रहे हैं। सीएम मोहन यादव हो या बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, संगठन से लेकर सत्ता तक इनके आगे सभी नतमस्तक हैं। कुलमिलाकर सबका मालिक एक है सुरेश सोनी।
मजबूरी बस यही है कि यह दरबार सुरेश सोनी को गोपनीय रूप से लगाना पड़ता है। व्यापमं के दो हज़ार करोड़ के भर्ती घोटाले के दाग जो उनके दामन में लगे थे वह धुंधले जरूर हुए है … साफ नही।
द पब्लिकेट से अक्षत मिश्रा

