द पब्लिकेट, इंदौर। लसूड़िया पुलिस ने बायपास पर चाकू दिखाकर लूट करने वाले दो बदमाशों को 36 घंटे में घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है। बदमाश महंगे शोक पूरे करने के लिए लूट करते थे। इनसे लूट का सामान जप्त कर जेल भेज दिया है।

लसूड़िया पुलिस ने बताया शुक्रवार देर रात करीब 3:30 बजे राम अवतार राजपूत निवासी महालक्ष्मी नगर दोस्तों के साथ बायपास से घर जा रहा था। तभी रास्ते में गोयल ग्रीन के गेट के सामने गाड़ी रोकी और ड्राइवर बदलने लगे। इतने में पीछे से एक्टिवा पर सवार बदमाश तन्वीर पिता अब्दुल गनी (25) निवासी हिना पैलेस खजराना और शोएब उर्फ अन्नू पिता सादिक मेव (27) नवासी हिना पैलेस कालोनी खजराना आए जिन्होंने चाकू दिखाकर धमकाया। बदमाशों ने राम से उसका आइफोन 15 प्रो और यूपीआई के माध्यम से 18 हज़ार रुपए ले लिए और भाग निकले। घटना के बाद राम ने थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पुलिस की टीम ने सूचना पर शनिवार रात में घेराबंदी कर बदमाशों को पकड़ा और लूट का सामान जप्त कर जेल भेज दिया। पुलिस ने बदमाशों का रिकॉर्ड निकला तो पता चल कि उनपर अड़ीबाजी, मारपीट के अन्य केस भी दर्ज है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2025 DJ Digital Venture