द पब्लिकेट, इंदौर। देश में पाकिस्तानियों के विरोध में अलग-अलग प्रकार से प्रदर्शन हो रहे है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद देश के मुस्लिम समुदाय के लोगों में भी आक्रोश है। इसी के चले कल कुलकर्णी भट्ठे पर जीतू जाटव ने एक मिसाल पेश की। जीतू ने कल इलाके की एक मस्जिद जाकर मुस्लिम समुदाय के शहाबुद्दीन को पहलगाम में हुए हमले के बारे में बताया जिसके बाद 40 साल पहले हिंदू से मुस्लिम बने शहाबुद्दीन ने घर वापसी की। हिंदू धर्म अपनाया, भगवा पगड़ी पहनकर दरगाह पर कव्वाली की जगह सुंदरकांड का पाठ करवाया। 

दरअसल, कुलकर्णी नगर इलाके में एक दरगाह बनी है जिसका संचालक शहाबुद्दीन नाम का व्यक्ति करता था। शहाबुद्दीन ने 40 साल पहले हिंदू था लेकिन उसने लोगों से भ्रमित होकर मुस्लिम धर्म अपना लिया। हालही में हुए पहलगाम हमले के बाद जब शहाबुद्दीन को पता चला कि आतंकियों ने धर्म पूछकर निर्दोष पर्यटकों को गोलियां मारी है। तब उनके मन में भी पाकिस्तानियों का विरोध किया। 

कव्वाली होने वाली थी, लेकिन बदलाव में बाद हुआ सुंदरकांड 

दरगाह पर मुस्लिम समुदाय के लोगों का तीन दिवसीय कार्यक्रम होने वाला था, जिसमें कल दरगाह पर कव्वाली का आयोजन था। आतंकी हमले के बाद जब जीतू यादव ने दरगाह जाकर शहाबुद्दीन को हमले की जानकारी दी, और बताया कि पूरे देश में शोक की लहर है तो शहाबुद्दीन का मन का परिवर्तन हुआ और उन्होंने दरगाह में कव्वाली छोड़कर सुंदरकांड का पाथ और भंडारा कराया। 

दरगाह में जय श्री राम गूंजा 

कार्यक्रम के दौरान जीतू यादव ने शहाबुद्दीन के साथ बैठकर सुंदरकांड का पढ़ किया। शहाबुद्दीन को लोगों ने भगवा पगड़ी पहनवाकर जय श्री राम भी बुलवाया। कार्यक्रम के दौरान लोगों ने भंडारा भी खाया और जय श्री राम बोलकर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने दरगाह में भी मत्था टेका। साथ ही 28 शहीदों की श्रद्धांजलि भी देकर दो मिनट का मौन रखा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2025 DJ Digital Venture