द पब्लिकेट, इंदौर। अंधेरे कोनों में लंबे समय तक आतंक फैलाने वाले गैंगस्टर सलमान लाला की कहानी अब खत्म हो गई। हथियार, ड्रग्स और दर्जनों अपराधों में लिप्त लाला की मौत तालाब में डूबने से हो गई, और पुलिस ने साफ कर दिया कि कानून से बड़ा कोई नहीं। गैंगेस्टर सलमान लाला 2012 से लेकर 2024 तक अपराध की दुनिया में मशगूल था। लाला भाई कहने वाले गुर्गों ने भी लाला ने नाम पर सैकड़ों अपराध किए लेकिन इंदौर पुलिस ने बदमाशी के मंसूबों को ठंडा कर दिया। सलमान लाला की मौत की खबर लगते ही परिवार और गुर्गों में दुखी के आंसू देखने को मिले तो वहीं, लाला की प्रताड़ना सहने वालों में न्याय की सांस ली।

क्राइम ब्रांच एडीसीपी राजेश दंडोतिया क्राइम ब्रांच ने बताया पुलिस को लंबे समय से गैंगस्टर शाहनजाव उर्फ सलमान लाला निवासी नया बसेरा और अरुण पिता मनोज मालवीय निवासी छोटी खजरानी की ड्रग्स में लिप्त होने और खरीदी-बिक्री करने की शिकायते मिल रही थी। पुलिस सलमान और अरुण को पिछले कई दिनों ट्रेस कर रही थी। शुक्रवार रात सलमान की लोकेशन भोपाल के समीप मिली तो पुलिस ने कार बदमाशों की कार के पीछे लगाई। इसी बीच बदमाशों ने कार सीहोर इलाके में लसूड़िया परिहार गांव स्थित दरबार ढाबे पर लगाई और भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने सिद्धू उर्फ शादाब, अरुण पिता मनोज मालवीय, सौरभ और कुलदीप को पकड़ लिया। उसी दौरान बदमाशों की पुलिस से झड़प हुई जिसे देख सलमान लाला भाग निकला। पुलिस ने चारो की तलाशी तो उनके पास से 2 पिस्टल 2 राउंड, 1 चाकू और 11 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद हुई। इसके बाद पुलिस ने सलमान को ढूंढ़ना शुरू किया। टोर्च लेकर झाड़ियों, तालाब और खेत में लाला नहीं मिला तो उन्होंने कोतवाली पुलिस को सूचना देकर एसडीआरएफ की मदद से सर्चिंग करवाई। अगले दिन सुबह तालाब में एक शव तैरता दिखा तो पुलिस ने उसकी शिनाख्त करवाई तो पता चला की वह शव सलमान लाला का है। इसके बाद पुलिस ने सलमान के परिजनों को सूचना देकर शव को बाहर निकाला। 

माँ, भाभी और चाचा बोले-पानी में डुबाकर मार डाला 

सलमान लाला की मौत के बाद परिजनों में पुलिस पर आरोप लगते हुए कहा कि सलमान लाला अपने भाई शादाब को लेने सागर जेल गया था। साड़े तीन साल बाद वह जेल से बाहर आया था। रास्ते में क्राइम ब्रांच ने सलमान और सभी साथियों को पकड़ा। सलमान को तालाब में डूबाकर मार डाला। उसके बाल पकड़े और पानी में डुबाया था। सिद्धू उर्फ शादाब की गिरफ्तारी की सूचना पर परिजन क्राइम ब्रांच पहुंचे और लाला के बारे में जानकारी मांगी तो वह कोई जवाब नहीं दे रहे थे। सलमान की माँ का कहना है कि क्राइम ब्रांच ने सभी को गिरफ्तार कर गाड़ी में बिठा लिया था लेकिन वह लाला को अलग लेकर गए थे। वहीं, चाचा जावेद का कहना है कि सलमान के साथियों ने  उनको बताया कि लाला को पुलिस पानी में डुबाया था। मामले में सिद्धू उर्फ शादाब, अरुण पिता मनोज मालवीय, सौरभ और कुलदीप को क्राइम ब्रांच ने कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड मांगा है।

हाईप्रोफाइल युवाओं को लगता था ड्रग्स की लत 

बताया जाता है कि सलमान लाला और अरुण डार्लिंग ने युवाओं के बीच ड्रग्स का बड़ा नेटवर्क तैयार कर लिया था। दोनों ने हाईप्रोफाइल घराने के युवाओं को ड्रग्स की लत लगवाई थी। इसके बाद वह उनसे वसूली करते थे। ड्रग्स बिकवाते और अपराध करवाते थे। फरारी के दौरान लाला और उसके गुर्गे हाईप्रोफाइल युवाओं की गाड़ियों से घूमकर फरारी काटते थे। 

लाला पर 2012 में लगा था गैंग रेप

सलमान लाला ने 2012 में गैंगरेप पर अपराध की दुनिया में पहला कदम रखा था। इसके बाद वह लगातार अपराध करने लगा। चाकूबाजी, लूट, डकैती, मर्डर का प्रयास, वसूली, एनडीपीएस, रेप जैसे 32 अपराध उसपर लगे थे। लाला पर हिंदू युवती को गर्भवती कर धमकाने के भी आरोप लगे थे। वहीं, सूत्रों ने बताया की जेल से छूटने के बाद ही लाला ने एक पुलिसकर्मी को भी हथियार दिखाकर धमकाया था। 

कॉलोनाइजर की बेटी को फंसाया था 

सलमान लाला ने खुद की आइयाशी पूरी करने के लिए कॉलोनाइजर की बेटी को फँसा लिया था। वह उसके साथ ड्रग्स पार्टी करता था। जेल में रहने के दौरान भी युवती अक्सर लाला से मिलने जाती थी। विजय नगर थाने में उसने थाना प्रभारी ताजी के सामने बात कबूली थी जिसके बाद सलमान लाला का जुलूस निकलवाया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *