द पब्लिकेट, इंदौर। मार्क क्लब में डीजे माँ फाइजा के शो के दौरान हंगामा कर तोड़फोड़ करने वाले बजरंगियों के खिलाफ कल लसूड़िया थाने में केस हुआ। सीएम हाउस से फोन लगने के बाद कल रात रिपोर्ट हुई। बताया जा रहा है बजरंग दल में नए भर्ती हुए कार्यकर्ताओं ने जोश में होश खोकर क्लब में घुसकर तोड़फोड़ कर दी थी।
असल में, पिछले शुक्रवार लसूड़िया इलाके की स्काई कॉर्पोरेट बिल्डिंग के मार्क क्लब में डीजे प्ले कर रही मां फाइजा के चलते शो में सेकड़ों बजरंगियों ने घुसकर विरोध किया था। कार्यकर्ताओं ने क्लब में घुसकर कांच की बोतलें और टेबलों में तोड़-फोड़ की थी। बजरंगियों का आरोप था कि डीजे मां फाइजा हिंदू देवी-देवताओं के मंत्रों को क्लब में बजाती है। इससे धर्म का मजाक हो रहा है। इसी के चलते अचानक घटना हो गई थी। बजरंगी सैकड़ों की संख्या में हाथों में लट्ठ लेकर क्लब में घुसे थे। इस मामले में कल रात मार्क क्लब मैनेजर लॉरेंस पैट्रिक ने रिपोर्ट करवाई है। उनका आरोप है कि तोड़फोड़ के दौरान क्लब में काफी नुकसान हुआ है। वहीं, एक बैग भी गायब हो गया है। सूत्र बताते है की क्लब मालिक ने फोन लगवाकर रिपोर्ट करवाई है।

