द पब्लिकेट, इंदौर। अगर आप नामी और ब्रांडेड स्टोर में जाकर शॉपिंग कर रहे है तो सावधान को जाएं, आपके साथ हरकत हो सकती है। खास कर युवतियों को चेंजिंग रूम जाने के बाद आस-पास देख लेना चाहिए की कोई उनपर निगरानी तो नहीं कर रहा। ऐसा हम इसलिए बता रहे है क्योंकि कल रात पलासिया इलाके के डिकैथलॉन स्टोर में युवती के साथ घटना हो गई। कपड़े चेंज करने गई युवती को कर्मचारी चड़ कर देख रहा था। युवती चिल्लाई तो हंगामा हो गया। पुलिस ने कर्मचारी के खिलाफ ताक-झांक की धाराओं में कायमी की है। 

पलासिया इलाके के डिकैथलॉन स्टोर के कर्मचारी के खिलाफ 25 वर्षीय युवती के केस दर्ज करवाया है। युवती रात में पलासिया स्थित डिकैथलॉन स्टोर कपड़े लेने पहुंची थी। कपड़े पसंद करने के बाद वह चेंजिंग रूम गई और कपड़े ट्राय कर ही रही थी कि उसकी नजर हेंगर देखने के लिए ऊपर गई। जैसे ही उसने ऊपर देखा तो वह घबरा गई। स्टोर का संचालक उसे कपड़े बदलते समय झांक रहा था। यह देख युवती चिल्लाई और तुरंत परिजनों को कॉल कर बुलाया। 

युवती के परिजन ने बताया रात करीब 8 बजे मुझे पता चला की मेरी रिलेटिव के साथ डिकैथलॉन स्टोर में घटना हो गई है। थोड़ी देर बाद में पहुंचा तो वहां पर हंगामा हो रहा था। स्टोर में एक दुर्गेश नाम का संचालक युवती से बात दबाने की एवज में कंपनसेशन की बात कर रहा था। जो कर्मचारी ने हरकत की उसे स्टोर के अन्य लोग बचा रहे थे। मामला दबाने की बात कर रहे थे। लेकिन हम नहीं माने और पलासिया थाने पहुंचे। करीब दो घंटे बाद मामला दर्ज हुआ है। 

थाने पर नहीं थी महिला पुलिसकर्मी 

इस घटना के बाद जब युवती और उसके परिजन शिकायत करने पहुंचे तो पुलिस मामले को टालते रही। थोड़ी देर बाद जब मीडिया में बात उछली और थाने पर हंगामा बड़ा जिसके करीब दो घंटे बाद थाने पर महिला पुलिसकर्मी आई जिसने रिपोर्ट दर्ज की। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2025 DJ Digital Venture