द पब्लिकेट, इंदौर। विजय नगर इलाके में रविवार रात पान थूकने की बात पर रेस्टोरेंट संचालक का मर्डर हो गया। दोस्त उसे अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन ज्यादा खून बहने के कारण उसकी मौत हो गई। विजय नगर पुलिस ने मर्ग कायम कर तीन बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। मौके से बदमाशों की बाइक जप्त की है।
विजय नगर थाना प्रभारी चंद्रकांत पटेल ने बताया स्कीम नंबर 54 स्थित मेघदूत गार्डन के सामने वाली सड़क पर नंदा नगर निवासी लेखराज जाटव की हत्या हो गई। मृतक अपने बड़े भाई शुभम जाटव और दोस्त बंटी के साथ था। तभी रास्ते में तीन बदमाशों में से एक ने उनपर पान थूका। लेखराज ने विरोध किया तो बदमाशों ने उसपर चाकू से सीने पर वार पर मौत के घाट उतार दिया और भाग निकले। घटनास्थल से बदमाशों की बाइक MP 09 BQ 7829 जप्त की है।
वहीं, मृतक के भाई शुभम ने बताया कि वह रात में अपने दोस्त और छोटे भाई लेखराज के साथ स्कीम नंबर 54 की वाइन शॉप पर बियर पीने गए थे। बियर पीने के दौरान तीन बदमाश उनको घूर रहे थे, जिसपर उन्होंने उनको अनदेखा किया और निकल गए। थोड़ी दूरी पर वह खड़े ही थे कि इतने में तीन बदमाश आए और लेखराज के पास पान थूक दिया। इसपर हम तीनों ने विरोध किया तो बदमाशों ने चाकू निकालकर लेखराज के सीने पर वार कर दिए। शुभम और बंटी ने बीच बचाव किया तो उनपर भी बदमाशों ने चाकू चलाए और गाड़ी छोड़ भाग निकले। हादसे के बाद दोनों लेखराज की नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन खून ज्यादा बहने से उसकी मौत हो गई। मृतक लेखराज स्कीम नंबर 78 स्थित राजा राम जी नाम का रेस्टोरेंट संचालित करता था।

