द पब्लिकेट, इंदौर। खजराना इलाके में बुधवार रात बदमाशों ने कैफे संचालक के साथ जमकर पिटाई कर दी। उसे रास्ते में बाइक पर लात मारकर गिराया और कड़े से मुंह पर मारकर बुरी तरह घायल कर दिया। अगले दिन बदमाश उसको मारने की इच्छा से चाकू लेकर घूमते रहे। घटना की जानकारी जब कैफे संचालक के परिजनों को लगी तब अगले दिन थाने में बदमाश मनीष गोयल, विशाल गोयल और अप्पू गोयल के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। तीनो को जेल भेज दिया है। 

खजराना पुलिस को योगेश कोरी निवासी सुंदरबाग ने बताया कि वह मंगलवार की रात करीब 11:30 बजे कैफे बंद कर घर जा रहा था। तभी यादव शोरूम पहुंचते ही उसके सामने बदमाश मनीष गोयल, विशाल गोयल और अप्पू गोयल आ गए। उन्होंने बाइक पर लात मारकर गिरा दिया। इसके बाद जमकर मारपीट शुरू कर दी। बदमाश मनीष ने योगेश के मुंह पर कड़े ही कड़े मारे। बदमाश ने बोला बोल कि हम तेरे पापा है। योगेश से जबरदस्ती पापा बुलवाकर कहा कि यहाँ भाईजी की सरकार चलेगी। मारपीट के दौरान योगेश के मुंह से खून निकलने के बाद भी बदमाश नहीं रुके। विवाद के दौरान योगेश का दोस्त नितिन ढबले आया तो उसके साथ भी बदमाशों ने मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। बदमाशों के हौसले इतने बुलंद थे कि उन्होंने मारपीट का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। 

विवाद के बाद योगेश अपनी क्षतिग्रस्त बाइक घर पर रखकर चला गया। अगले दिन जब उसके परिजनों ने योगेश का मुंह सूजा देखा और बाइक की हालत देख पूछा तो वह बोला की एक्सीडेंट हो गया है। उसी दिन योगेश के परिजनों को किसी ने योगेश के साथ हुई मारपीट का वीडियो दिखा दिया, जिसके बाद परिजन उसे रिपोर्ट करवाने थाने लेकर पहुंचे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2025 DJ Digital Venture