द पब्लिकेट, खंडवा। गणगौर विसर्जन करने के लिए कुएं की सफाई करने गए व्यक्ति की जहरीली गैस से दम घुटने के कारण अंदर मौत हो गई। उसे बचाने गए सात लोग भी कुएं में कूदे लेकिन वह भी नहीं बच सके। हादसे की सूचना पर पुलिस, प्रशासन सहित एसडीईआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर मृतकों को बाहर निकाला।
हादसा गुरुवार शाम छैगांवमाखन इलाके के कोंडवात गांव में हुआ जब गणगौर विसर्जन करके के लिए गांव का अर्जुन पिता गोविंद पटेल (35) कुएं में सफाई करने उतरा। वह कुएं के अंदर की जहरीली गैस से अचानक बेसुध हो गया और अंदर दलदल में डब गया। उसे बचाने के चक्कर में एक के बाद एक सात लोग कुएं में उतरे जिनकी भी जहरीली गैस के कारण दम घुटने से मौत हो गई। इनके नाम राकेश पिता हरी पटेल (21), वासुदेव पिता आसाराम पटेल (40), गजानंद पिता गोपाल पटेल (35), मोहन पिता मंसाराम (48), अजय पिता मोहन पटेल (25), शरण पिता सुखराम पटेल (40) और अनिल पिता आत्माराम पटेल (28) है।
बताते हैं, गुरुवार को दिन के समय आठ लोग कुएं के डूबे थे, शाम तक जब कोई बाहर नहीं आया तो ग्रामीणों ने अपने हिसाब से बचाव कार्य शुरू किया और पुलिस को सूचित किया था। इसपर पुलिस प्रशासन सहित एसडीईआरएफ की 15 लोगों की टीम ने मौके पर पहुंचकर बचाव क्सर्या शुरू कर सभी को बाहर निकाला।
इस हादसे के बाद खंडवा कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने मृतकों के परिवार वालों को चार-चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की बात कही है।