द पब्लिकेट, इंदौर। कनाड़िया बायपास पर कल शाम भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। तेज गति से आ रहा डंपर अचानक डिवाइडर को उलांगते हुए दूसरी रोड पर घुस गया। जिससे सामने से आ रही कार डंपर से टकरा गई। हादसे में कार डंपर के नीचे दब गई थी। भीषण सड़क हादसे के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। पुलिस ने जेसीबी की मदद से डंपर को हटवाकर कार को बाहर निकाला। हादसा इतना भयानक था कि एक शख्स की बॉडी के परखच्चे उड़ चुके थे। उसकी शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है।

कनाड़िया थाना प्रभारी सहर्ष यादव ने बताया कल शाम शीतल अग्रवाल (55) निवासी महू अपने बेटे संस्कार अग्रवाल और बेटी आस्था अग्रवाल के साथ फीनिक्स मॉल की तरफ से कार (MP 09 SJ 0999) से महू जा रही थी। तभी रोड के सामने अचानक डंपर (NL 01 AF 5274) आ गया। डंपर दूसरी लेन के डिवाइडर को पार कर पास वाली लेन में तेज रफ़्तार से घुस गया। इसमें उसने एक बाइक चालक को भी चपेट में ले लिया था। हादसा इतना भनायल हुआ की डंपर बाइक चालक को घसीटते हुए ले गया और सीधा कार में घुसा और पलट गया। जिससे कार में बैठे तीन लोग दब गए। हादसे देख लोगों ने पुलिस को सूचना देकर जैसे तैसे कर तीनों घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया, जिसमें इलाज के दौरान शीतल अग्रवाल ने दम तोड़ दिया। वहीं, बेटी आस्था और बेटा संस्कार घायल है।

घटना के बाद पूरे रोड पर ट्रैफिक जाम हो गया था। पुलिस को एक शख्स के शव के टुकड़े मिले है, लेकिन अभी टाल उसकी शिनाख्ती नहीं हो पाई है। अभी तक यह भी पता नहीं चल सका कि जिस व्यक्ति के शव के टुकड़े मिले है वह हादसे ला शिकार कैसे हुआ।


