द पब्लिकेट, इंदौर। टाइट पुलिसिंग होने के बावजूद सांठ-सांठ कर देर रात में संचालित होने वाले रेस्टोरेंट में शनिवार देर रात जमकर विवाद हो गया। मारपीट इस कदर हुई कि पार्टी कर रहे युवक-युवतियों को रेस्टोरेंट छोड़कर भागना पड़ गया। बताया जा रहा है क्षिप्रा थाना क्षेत्र स्थित बायपास पर बने कैंडलास रेस्टोरेंट में देर रात तकरीबन 2:30 बजे जमकर बवाल हो गया। रेस्टोरेंट में करीब 5-6 बदमाश अचानक घुसे और पार्टी कर रहे एक युवक के साथ मारपीट शुरू कर दी। विवाद के दौरान युवक अधिक घायल हो गया। करीब 10 मिनट तक बदमाश विवाद करते रहे। थोड़ी देर बाद जवाब में युवक ने अपने साथियों को बुलाया और रेस्टोरेंट से बाहर निकलकर बदमाशों पर हमला किया और भाग निकले। मामले में जानकारी लेने के लिए शिप्रा पुलिस से संपर्क किया लेकिन फोन नहीं लगा। आपको बता दें, शहर में खुलेआम शराबखोरी हो रही है। रेस्टोरेंट और क्लब संचालक पुलिस से सेटिंग कर देर रात अपने ठीये चला रहे है। कल ही एलआईजी स्थित सिंगापुर बिज़नेस पार्क में बने काफकस क्लब में हो रही देर रात की पार्टी का वीडियो वायरल हुआ था।

