द पब्लिकेट, इंदौर। देवगुराड़िया बायपास पर देर रात भयानक सड़क हादसा हो गया। राऊ बायपास की ओर जा रही तेज रफ्तार कार, बाइक से टकराते हुए ट्रक में जा घुसी। गनीमत रही कि हादसे के दौरान बाइक चालक उछल कर सड़क पर गिर पड़े थे, नहीं तो वह कार और ट्रक के बीच दब जाते। हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने चार घायलों को अस्पताल पहुंचाया है जिसमें से एक की मौत हो गई है। 

तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के देवगुराड़िया बायपास पर देर रात करीब 2 बजे सड़क हादसा हो गया। बताया जा रहा है राऊ बायपास की ओर जा रही तेज रफ्तार कार (MP 41 CA 5596) आगे चल रहे ट्रक (RJ 09 GD 5960) में जा घुसी। हादसे के दौरान तेज रफ्तार कार, बाइक चालकों को टल्ला मारते हुए गई जिसके कारण उनका संतुलन बिगड़ा और वह सड़क पर गिर पड़े, लेकिन कार की रफ्तार तेज होने के चलते बाइक ट्रक और कार के बीच दब गई। प्रत्यदर्शियों ने द पब्लिकेट को बताया कि हादसे के बाद घायल और अन्य लोगों ने कार में बैठे खून से लथपथ युवक को जमकर पीटा। विवाद होता देख दूर से देख रहे लोगों ने तुरंत एंबुलेंस को कॉल कर बुलाया और पुलिस को सूचना दी। थोड़ी देर बाद एम्बुलेंस आई जो बाइक सवार घायल जुगल (24) निवासी घाटाबिल्लौद, कान्हा (19) निवासी बेटमा, कार सवार घायल अनंत पिता अमृतलाल (34) निवासी देवास और अजय पिता अमृतलाल (29) निवासी देवास को अस्पताल लेकर पहुंची, लेकिन खून ज्यादा बहने से अजय की मौत हो गई। आपको बता दें, मृतक अजय और घायल अनंत सगे भाई है। हादसे की सूचना पर तेजाजी नगर पुलिस घटना का मुआयना करने पहुंची थी। 

कार में पड़ा था चकने का सामान और शराब की बोतल 

हादसे के बाद जब द पब्लिकेट की टीम ने कार में तलाशी ली तो उसके अंदर एक थेली में चकने के पैकेट और शराब की बोतल पड़ी थी। हादसे के कारण कार का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो चुका था। कार के एयरबैग नहीं खुले थे। आगे का कांच हादसे में चकनाचूर हो गया था। वहीं, सीट और गेट खून आर सन गए थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2025 DJ Digital Venture