द पब्लिकेट, इंदौर। स्कीम नंबर 78 स्थित द हब के बाहर गुरुवार देर रात बदमाशों ने फ्रेंड्जो हॉस्टल में रहने वाले रोहित तिवारी के साथ मारपीट की थी। घटना का वीडियो और खबर द पब्लिकेट ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी। इसपर लसूड़िया पुलिस ने चार बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की है।
लसूड़िया थाना प्रभारी तारेश सोनी ने बताया गुरुवार देर रात स्कीम नंबर 78 स्थित द हब बिल्डिंग के बाहर देर रात करीब दो बजे रोहित तिवारी फ़्रेंडजो हॉस्टल के बाहर खड़ा था। तभी बदमाश प्रांजय बघेल, अभिमन्यु बघेल, मोहित पटेल और रोहन तिवारी अपने साथियों के साथ आए और जमकर विवाद किया। बदमाशों ने बेल्टों और हॉकी लेकर जमकर पीटा। विवाद की सूचना पर लसूड़िया पुलिस मौके पर पहुंची थी लेकिन तब तक आरोपी भाग निकले थे। पुलिस ने मुख्य बदमाशों की तलाश की और उनको गिरफ्तार कर प्रतिबंधामक कार्रवाई की है। आपको बता दें, बदमाशों ने युवती को लेकर मारपीट की थी। द पब्लिकेट ने प्रमुखता से “फ्रेंडजो हॉस्टल के छात्रों को हॉकी-बेल्टों से पीटा” शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी।
पूर्व में प्रकाशित खबर फ्रेंडजो हॉस्टल के छात्रों को हॉकी-बेल्टों से पीटा : देर रात हॉस्टल के बाहर आए थे बदमाश, युवती को लेकर हुई जोरदार मारपीट

