द पब्लिकेट, इंदौर। भागीरथपुरा इलाके में ड्रग्स रैकेट चलाने वाले पार्षद संध्या यादव के भतीजे गौरव यादव को पुलिस में गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया है। तस्कर गौरव क्षेत्र के नाबालिग बच्चों से ड्रग्स बिकवा रहा था। पुलिस ने इससे पहले दो तस्करों को करीब डेढ़ किलो गांजे के साथ पकड़ा था जिनकी निशानदेही पर गौरव की जानकारी मिली थी।
बताया जा रहा है भागीरथपुरा चौकी पुलिस ने कुछ समय पहले नाबालिगों को ड्रग्स की तस्करी में पकड़ा था। पूछताछ में उन्होंने यश उर्फ चांदतरा और सोनू माली का नाम बताया। पुलिस ने कड़ी जोड़ते हुए यश उर्फ चांदतरा पिता राजेंद्र सुनहरे निवासी भागीरथपुरा को करीब डेढ़ किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया तो वहीं, सोनू माली को भी पकड़कर हिरासत में लेकर दोनों का आमना-सामना कराया तो जाकर बड़े ड्रग्स रैकेट का खुलासा हुआ। सोनू और यश की कॉल डिटेल्स में पता चला कि दोनों तस्कर गौरव से सीधे संपर्क में थे। इनके बीच ह्वाट्सऐप में माध्यम से ड्रग्स डीलिंग होती थी। पुलिस एसआर बचने के लिए बच्चों का सहारा लेकर रैकेट चला रहे थे। पुलिस ने तस्कर गौरव यादव की कॉल डिटेल्स खंगाली तो उसमें राजस्थान से ड्रग्स माफियाओं से सीधा संपर्क निकला है। तस्कर गौरव राजस्थान से थोक में ड्रग्स बुलवाकर खुलेआम बिक्री करवा रहा था।
राजस्थान ड्रग्स माफियाओं से सीधे संपर्क में था
भागीरथपुरा चौकी पुलिस ने नशे के जाल की परतें उधेड़ते हुए अब तक करीब 20 तस्कर और 5 पेडलर्स को दबोचा है। पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं। कई भाजपा नेताओं के इस नेटवर्क से जुड़े होने के संकेत मिले हैं। बताया जा रहा है कि इलाके के कुछ प्रभावशाली नेताओं के बेटे ही इस ड्रग्स रैकेट को संभाल रहे थे। लगातार होती कार्रवाई में भाजपा नेता केदार योगी के बेटे विनायक उर्फ विनु योगी का नाम प्रमुख रूप से सामने आया। उसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने मनीष उर्फ राजकुमार नायक, देव सेंगर और अमित उर्फ कुबेर योगी को भी पकड़ा। वहीं आरोपी राहुल वर्मा की निशानदेही पर दो नाबालिग भी हिरासत में लिए गए। पूछताछ के सिलसिले में मामला जब प्रतापगढ़ के ड्रग माफिया वसीम उर्फ इस्माइल खान तक पहुंचा, तो नेटवर्क का दायरा और बड़ा निकला। इस्माइल की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने फिरोज लाला और अमजद लाला के नाम उजागर किए। तफ्तीश बढ़ी तो आखिरकार पुलिस की पकड़ में भाजपा पार्षद यादव के भतीजे गौरव आ गया।

