द पब्लिकेट, इंदौर। महालक्ष्मी नगर में भावना सिंह को गोली मारकर फरार होने वाले हत्यारों को पुलिस ने झांसी-ग्वालियर बायपास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी कसोल में फरारी काट रहे थे। इसके बाद नेपाल भागने की फिराक में थे लेकिन रास्ते में पुलिस हत्थे चढ़ गए। आरोपियों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है। जहां से पुलिस अब आरोपियों का रिमांड लेगी। वहीं, पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि आरोपी आशु यादव के बड़े भाई मुकुल यादव ने भावना पर गोलो चलाई थी। दोनों के बीच गाने की आवाज बढ़ाने की बात पर विवाद हुआ था। पुलिस को आरोपियों के कमरे से 28 मोबाइल फोन और लैपटॉप, 60 अलग-अलग बैंक अकाउंट्स की पासबुक, 50 से अधिक एटीएम कार्ड मिले है। इस आधार पर गैंबलिंग एक्ट में भी मामला दर्ज किया है। 

डीसीपी जोन 2 अभिनव विश्वकर्मा ने बताया शुक्रवार देर रात हुई भावना सिंह (24) निवासी ग्वालियर की हत्या के मामले में आरोपी आशु यादव (24), मुकुल यादव (28) निवासी रिचरा फाटक भरतगढ़, दतिया और स्वस्ति पिता देवेंद्र (23) निवासी गुप्ता मेडिकल बड़ा बाजार, दतिया को पुलिस की टीम ने ग्वालियर बायपास से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी भावना की हत्या करने के बाद कसोल भाग निकले थे। वह लोकेशन बदलने के लिए बार -बार अपनी लोकेशन बदल रहे थे। पुलिस लगातार उनको ट्रेस कर रही थी। उस दौरान सूचना मिली कि वह झांसी-कानपुर के रास्ते से नेपाल भागने की तैयारी में है। पुलिस ने उनकी लोकेशन के आधार पर ग्वालियर बायपास से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों में बताया कि शराब पार्टी के दौरान गाने तेज बजाने पर भावना ने माना किया तो आरोपी मुकुल ने उसपर गोली चला दी थी। आरोपियों को फरारी के दौरान जिन लोगों ने संरक्षण दिया था उनको भी हिरासत में लिया जाएगा। 

ग्वालियर के नेता ने करवाया पेश…! 

चर्चा तो यह भी है कि आरोपी आशु यादव, मुकुल यादव और स्वस्ति राय को ग्वालियर के एक नेता ने सेटिंग कर पुलिस के सामने पेश करवाया है। क्योंकि इंदौर पुलिस मामूली वारदात करने वाले आरोपियों को सबक सीखने के लिए हाथ-पेर में पट्टा बांधकर जुलूस निकालती है लेकिन इनपर एहतियात क्यों बरती ? 

ऑनलाइन सट्टे का करते थे व्यापार 

डीसीपी जोन 2 अभिनव विश्वकर्मा ने बताया पुलिस को जानकारी मिली थी कि आरोपी आशु और मुकुल ऑनलाइन सट्टे का काम करते थे। आरोपियों के कमरे से देसी कट्टा और जिंदा कारतूस के अलावा 28 मोबाइल फोन और लैपटॉप, 60 अलग-अलग बैंक अकाउंट्स की पासबुक, 50 से अधिक एटीएम कार्ड मिले। इस आधार पर आरोपी आशु यादव, मुकुल यादव सहित इनके अन्य साथियों के खिलाफ गैंबलिंग एक्ट में भी मामला दर्ज किया है। 

आरोपियों का रिमांड लेगी पुलिस 

एसीपी आदित्य पटले ने बताया आरोपियों ने फरारी के दौरान अलग-अलग अकाउंट के माध्यम से पेमेंट किए थे। आरोपियों से घटना के बारे में विस्तार से जानकारी, अवेध पिस्टल के बारे में पूछताछ करना बाकी है। घटना के समय पहले कपड़े जप्त करना है। इसके लिए कोर्ट से रिमांड मांगा जाएगा। करीब पांच दिन की रिमांड हो सकती है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2025 DJ Digital Venture