द पब्लिकेट, इंदौर। एमआईजी इलाके में रहने वाली 19 वर्षीय मुख बधिर युवती के साथ शुक्रवार रात बलात्कार हो गया। आरोपी सोनू राठौर (35) निवासी मालवीय नगर दोपहर के समय युवती को बहला फुसलाकर ले गया था। रात को युवती अस्त-व्यस्त हालत में घर पहुंची और परिजनों को घटना बताई। इसपर परिजन तत्काल थाने पहुंचे जहां पर युवती ने इशारों में पुलिस को घटना बताई। पुलिस ने युवती के साथ जाकर आरोपी सोनू को गोमटगिरी स्थित एक निर्माणाधीन बिल्डिंग के पास से जाकर पकड़ा है। उसके खिलाफ बीएनएस की 3(2)(वी) 64(2)(एम), 64(2)(के) और 87 धाराओं में अपराध दर्ज किया है। 

एमआईजी पुलिस ने बताया शुक्रवार के दिन देव नगर रहने वाले पीड़िता के परिजनों ने थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। परिजनों का कहना था 19 वर्षीय युवती मुख बधिर है। सुबह से घर से गायब है। उसी दिन रात होते ही पीड़िता अस्त-व्यस्त हालत में अपने घर पहुंची। उसके कपड़े फटे हुए थे, आंख से लगातार आंसू बह रहे थे। मुख बधिर होने के कारण वह अपनी आपबीती नहीं बता पा रही थी। इसपर परिजन उसे तुरंत थाने लेकर पहुंचे और पुलिस को बताया की युवती मिल गई है लेकिन उसके साथ गलत काम हुआ है। पुलिस पीड़िता की हालत देख घटना समझ गई थी लेकिन वह उसके इशारे नहीं जान पा रही थी। इसपर पुलिस ने साईन लैंग्वेज एक्सपर्ट दंपति ज्ञानेंद्र पुरोहित और मोनिका पुरोहित को बुलाया। जिनकी मदद से पीड़िता के बयान दर्ज हुए। उन्होंने हाव-भाव जानकर पुलिस को घटना बताई। पीड़िता ने एक्सपर्ट को बताया घर के सामने बन रहे मकान में मजदूरी करने वाला आरोपी सोनू राठौर उसे सुबह घर से दूर ले गया और उसके साथ एक नहीं दो बार बलात्कार किया। 

ऐसे पकड़ के आया आरोपी 

असल में पीड़िता युवती जैसे ही थाने पहुंची थी उसके बाद ही साईन लैंग्वेज एक्सपर्ट आ गए थे। थोड़ी देर बाद ही युवती के साथ पुलिस और साईन लैंग्वेज एक्सपर्ट घटनास्थल पर पहुंचे। युवती पुलिस को गोमटगिरी स्थित एक निर्माणाधीन बिल्डिंग के पास लेकर पास पहुंची जहां पर उसके साथ बलात्कार हुआ था। पुलिस पहुंची तो आरोपी उसी खटिये पर लेटा था जिसपर उसने युवती के साथ बलात्कार किया था। जिसकर बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2025 DJ Digital Venture