• किस दिशा में जा रहा ये कल्चर….  ?
  • क्या सही दिशा में जा रहे शहर में युवा ?
  • छवि को तारतार करने वाला एक और दृश्य

इंदौर। प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले शहर इंदौर में क्लब कल्चर में होने वाले आपत्तिजनक कृत्यों के कारण शहर की छविधूमिल होती जा रही है। क्लब में आए दिन ऐसी आपत्तिजनक हरकते सामने आती है जिसके कारण शहर की फ़िज़ा भी ख़राब हो रही हैजिस पर पुलिस प्रशासन और आबकारी विभाग को गंभीरता दिखाने की ज़रूरत है क्योंकि इनके कारण शहर के युवाओं पर ग़लत असरपड़ रहा है। पब्लिकेट के पास स्ट्राइकर क्लब का एक विडिओ आया है जिसमें एक बेसुध हालात में युवती को दो युवक लिफ्ट में ले जाने का प्रयास कर रहे है। विडिओ में साफ दिखाई दे रहा है की युवती नशे में धूत है।

लसुड़िया थाना क्षेत्र में अन्तर्गत आने वाले स्काय कॉर्पोरेट बिल्डिंग में स्थित पहले फ्लोर पर स्ट्राइकर क्लब है। यहां पर शुक्रवार की रातलेडीज नाईट आउट ( लेडीज नाईट ) थी,  जिसमें युवतीयों के लिए  अनलिमिटेड कॉकटेल्स ड्रिंक थी। लेडीज नाईट का पोस्टर भी क्लबके लोगों ने फैलाया था जिसमें साफ लिखा है “All Day Long Unlimited Cocktails Drinks For Ladies” यह इवेंट GGE इवेंट द्वारा किया गया था। चुकी यह मुख्य रूप से युवतीयों के लिए थी इसलिए क्लब में अधिकतर युवतियां मौजूद थी। पार्टी में दौरानतकरीबन रात 11:30 बजे एक युवती बेसुध हालत में हो गई। वह इतनी बेसुध हो गई थी की चल भी नहीं पा रही थी। वह क्लब में लड़खड़ा कर गिर पड़ी जिसे 2 युवक उसे पकड़ कर लिफ्ट में ले जाने का प्रयास कर रहे थे। एक युवक ने युवती के दोनों हाथ पकड़ रहे थेऔर दूसरा युवक युवती के दोनों पैर उठा कर ले जा रहा था। इस कृत्य का विडिओ एक जिम्मेदार व्यक्ति ने हमको बताया और कहा कि क्या इस शहर में एसा कृत्य होना सही है? क्या हो गया है शहर में युवाओं को जिनको इतनी भी सुध नहीं। यह कृत्य क्लब में हो रहा थालेकिन संचालक या किसी अन्य स्टाफ ने इसपर ध्यान नहीं दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 DJ Digital Venture