द पब्लिकेट, रायसेन। रायसेन के गौहरगंज में छह साल की मासूम से दुष्कर्म के मुलजिम को भोपाल से गिरफ्तार, फरार होने की कोशिश में पुलिस को उसका शॉर्ट एनकाउंटर करना पड़ा। सीएम मोहन यादव ने दो दिन पहले ही भोपाल मुखालय जाकर रायसेन एसपी को मुखलाया अटैच कर अधिकारियों को फटकार लगाई थी।
जानकारी के मुताबिक आरोपी सलमान जंगल के रास्ते होते हुए भोपाल पहुंचा था। गिरफ्तारी के बाद गौहरगंज पुलिस उसे रात में ही लेकर रवाना हुई, लेकिन रास्ते में पुलिस वाहन का टायर पंचर हो गया। इसी दौरान आरोपी ने मौका देखकर पुलिस कस्टडी से भागने का प्रयास किया।
पुलिस के मुताबिक आरोपी की हरकत पर सक्रिय कार्रवाई करते हुए उसे रोकने के लिए जवाबी फायर किया गया, जिसमें वह घायल हो गया। इसके बाद पुलिस ने तुरंत उसे हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है और मामले की आगे की जांच जारी है।

