द पब्लिकेट, उज्जैन। श्री महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में बुधवार सुबह उस समय हंगामा मच गया, जब ऋणमुक्तेश्वर मंदिर के गादीपति महंत महावीर नाथऔर मंदिर के पुजारी महेश शर्मा के बीच तीखी बहस के बाद गालीगलौज, धक्का-मुक्की और हाथापाई तक की नौबत आ गई। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों ने एक-दूसरे को “देख लेने” की धमकी तक दे डाली। पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

जानकारी के मुताबिक, बुधवार सुबह करीब 8 बजे महंत महावीर नाथ गोरखपुर के महंत शंकर नाथ के साथ गर्भगृह में दर्शन के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान गर्भगृह में मौजूद पुजारी महेश शर्मा ने उनकी वेशभूषा पर आपत्ति जताई। बात बढ़ी और विवाद शुरू हो गया।

गर्भगृह में धक्का-मुक्की, पुजारी नीचे गिरे

बताया जा रहा है कि कहासुनी के बीच धक्का-मुक्की हो गई, जिसमें पुजारी महेश शर्मा गिर पड़े। मामला गर्भगृह से निकलकर नंदी हॉल तकपहुंच गया। वहां मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने बीच-बचाव कर दोनों को अलग किया। इसके बाद महंत महावीर नाथ मंदिर परिसर से चले गए।

पुजारी का आरोप – “नियम समझाने पर गालियां दीं”

पुजारी महेश शर्मा ने बताया कि महंत महावीर नाथ चोंगा पहनकर और सिर पर फेटा बांधकर गर्भगृह में पहुंचे थे। “मैंने उन्हें मंदिर के नियमों की जानकारी दी, तो उन्होंने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए गर्भगृह में गालियां दीं और धक्का-मुक्की की। बाहर आकर भी गाली-गलौज और धमकी दी।” शर्मा ने मंदिर प्रशासक को इसकी लिखित शिकायत दी है।

महंत का पलटवार – “पुजारी ने की अभद्रता”

वहीं ऋणमुक्तेश्वर मंदिर के महंत महावीर नाथ ने आरोप लगाया कि गर्भगृह में प्रवेश के दौरान पुजारी महेश शर्मा ने उनके और शंकर नाथ जी के साथ अभद्रता की। “हमने उन्हें शांत कराने की कोशिश की, लेकिन वे उलझते रहे और विवाद करने लगे।” इसके बाद उन्होंने अन्य संतों के साथ मंदिर प्रशासक को ज्ञापन सौंपा।

दोनों पक्षों की शिकायत के बाद साधु-संत और पुजारी आमने-सामने

घटना के बाद महाकाल मंदिर के पुजारियों और पुरोहितों ने महावीर नाथ के मंदिर में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की मांग की। वहीं, महंत महावीर नाथ ने कई संतों के साथ मिलकर स्थानीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष रामेश्वर दास से भेंट की और महेश पुजारी के खिलाफ अभद्रता की शिकायत दर्ज कराई।

मंदिर प्रशासन – “जांच के बाद होगी कार्रवाई”

महाकाल मंदिर के प्रशासक प्रथम कौशिक ने कहा, “गर्भगृह जैसी पवित्र जगह पर विवाद बेहद गंभीर मामला है। दोनों पक्षों से जानकारी ली जा रही है। जांच पूरी होने के बाद दोषियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *