द पब्लिकेट, इंदौर। दीपावली के समय पुलिस प्रशासन की तैनाती के बावजूद शहर में अपराधों का ग्राफ बड़ गया। पुलिस की मौजूदगी तो पूरे शहर में थी लेकिन जिस हिसाब से शहर में हत्या हुई उससे लगता है कि निगरानी में कमी थी। हालही में त्योहार आने से पहले ही पुलिस ने आपके क्षेत्रों में संदिग्धों को पकड़कर पूछताछ की थी, लेकिन इस सब से कुछ खास फरक नहीं दिखा। पिछले चौबीस घंटों में शहर के आजाद नगर, द्वारकापुरी और एमआईजी थाना क्षेत्र में मर्डर हुए। 

शराब पार्टी के दौरान जिला बदर बदमाश की चाकू मारकर हत्या 

दिवाली की रात करीब एक बजे बस डिपो के पास 30 वर्षीय राजा सोनकर की करीब 12 बदमाशों ने मिलकर हत्या कर दी। राजा अपने दोस्तों के साथ गार्ड रूम में शराब पार्टी कर रहा था, तभी एक दोस्त से विवाद हो गया जो बढ़कर मारपीट में बदल गया। इसी दौरान बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया और फरार हो गए। घायल राजा को दोस्तों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने गोलू सिलावट, विक्की सिलावट, सरफराज, जब्बार, आवेश उर्फ काखड़, आउ उर्फ अरमान, शाकिर, राशिद उर्फ मुन्ना, नासिर उर्फ अंडा, इदरीस पुत्र मोहम्मद हनीफ और फिरोज पुत्र यूसुफ शाह के खिलाफ केस दर्ज किया है। राजा संयोगितागंज थाने का लिस्टेड बदमाश था और कुछ समय पहले जिला बदर किया गया था, जिसकी अवधि 10 नवंबर को समाप्त होनी थी। वह ढोलक बजाने का काम करता था और दो दिन पहले ही पुलिस से बचकर इंदौर लौटा था। परिवार में उसकी पत्नी, एक बेटी, भाई और बहन हैं। पिता की मौत हो चुकी है, और बहन की शादी अपने चाचा के बेटे से होने के बाद हुए विवाद के चलते राजा ने दुकान में तोड़फोड़ की थी, जिसके कारण उसे जिला बदर किया गया था।

मामूली बात पर चाकू मारकर की हत्या 

एमआईजी थाना क्षेत्र स्थित स्वर्ण बाग कॉलोनी में मंगलवार दोपहर करीब डेढ़ बजे तीन बदमाशों ने 20 वर्षीय क्षितिज खोमने पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी। आरोपियों ने उसे घेरकर पैर पर चाकू से वार किया, जिससे अत्यधिक खून बहने के कारण उसकी मौत हो गई। परिजन उसे डीएनएस अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार वारदात में कालू और उसके दो साथी शामिल हैं, जो फिलहाल फरार हैं। क्षितिज के पिता की पहले ही मौत हो चुकी थी, और परिवार चार किराए की दुकानों से गुजर-बसर करता है। बताया जा रहा है कि रात में क्षितिज का आरोपियों से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद दोपहर में उन्होंने उसे निशाना बनाकर हमला किया।

परिवार विवाद में हुई फायरिंग के दौरान हत्या

द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में मंगलवार दोपहर दिग्विजय नगर मल्टी में दो परिवारों के बीच विवाद के दौरान गोली चलने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। पुलिस के अनुसार दिवाली पर मिलने आए दोनों परिवारों के बीच पुराने विवाद को लेकर झगड़ा हुआ, जो हिंसक हो गया। विवाद के दौरान महेश उर्फ बच्चू ने रमेश और उसकी पत्नी जलु बाई पर चाकू से हमला किया, जिसके बाद रमेश के रिश्तेदारों ने महेश और उसके साथी पर फायरिंग कर दी। महेश को एमवाय अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई, जबकि मंसूर नामक व्यक्ति सहित दो लोग घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि दोनों परिवार मजदूरी करते हैं और करीब आठ साल से एक-दूसरे को जानते हैं। दोनों के बीच सोमवार रात भी विवाद हुआ था, जिसके बाद थाने में समझौता कराया गया था, लेकिन मंगलवार दोपहर फिर से झगड़ा हो गया। मृतक महेश गांजा तस्कर कालू का साला बताया जा रहा है, जिस पर भी कई अपराध दर्ज हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति नियंत्रित की और आरोपियों की तलाश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *