द पब्लिकेट, मध्यप्रदेश। जहां राजनीति में भव्यता और दिखावा आम हो चला है, वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अपनी सादगी, मूल्यों और ज़मीन से जुड़े रहन-सहन से लोगों के दिलों में खास जगह बना लेते हैं। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ऐसे ही व्यक्तित्व के धनी हैं।
हाल ही में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अशोकनगर जिले के मढ़ी महिदपुर गांव के दौरे पर थे। कार्यक्रम के बाद जब उन्हें यह पता चला कि इसी गांव में हितानंद शर्मा के माता-पिता का निवास है, तो वे बिना किसी तामझाम के सीधे उनके घर पहुंचे।
जिस घर में सिंधिया पहुंचे, वह एक साधारण ग्रामीण घर था – छोटा, सादा और सामान्य, बिल्कुल वैसे ही जैसा एक आम ग्रामीण परिवार का होता है। यही घर आज भी हितानंद की पारिवारिक पहचान और उनके मूल्य आधारित जीवन की झलक देता है।
सिंधिया ने बुजुर्ग माता-पिता से आशीर्वाद लिया और कुछ समय आत्मीय बातचीत में बिताया। घर की सादगी और आत्मीयता ने उन्हें भी भावुक कर दिया।


