द पब्लिकेट, इंदौर। पुलिस प्रशासन द्वारा नशे के खिलाफ अभियान पूरे प्रदेश में चल रहा है। शहर में विभिन्न इलाकों में थाना पुलिस “नशे से दूरी है जरूरी” अभियान चलाकर लोगों को जागरूक कर रहा है। लसूड़िया पुलिस ने शुक्रवार शाम स्कीम नंबर 78 स्थित द हब पर “नशे से दूरी है जरूरी” का आयोजन करवाया, जिसमें एडीसीपी अमरिंदर सिंह, एसीपी आदित्य पटले, लसूड़िया थाना प्रभारी तरेश सोनी सहित उनकी टीम के अलावा युवा वर्ग के व्यापारी, प्राइवेट कॉर्पोरेट युवा/प्रतियोगिता में भाग लेने वाले युवा, जिम करने वाले युवा भी थे। कार्यक्रम के दौरान स्टेज पर युवाओं के साथ पुलिस ने भी पुशअप प्रतियोगिता में भाग लिया। पुलिस ने युवाओं को नशे के दुष्परिणाम होने के बारे में बताया गया। वहीं, कार्यक्रम के अंत में पुलिस ने युवाओं को नशा न करने और शहर को नशा मुक्त करने की शपथ भी दिलाई।




