द पब्लिकेट, इंदौर। तुकोगंज इलाके में कल रात बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कमरे में बंद युवती को विशेष वर्ग के अधेड़ के चंगुल से बाहर निकाला। वह करीब एक महीने से किराए पर रहने वाली युवती के साथ छेड़खानी करने का प्रयास कर रहा था। युवती ने कल विरोध किया तो अधेड़ उसे कमरे में बंद कर चला गया। युवती ने घबराते हुए बजरंगियों से संपर्क कर बुलाया। पुलिस ने आरोपी अयाज पिता रियासत खान 52 के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
बजरंगी कृष्णा वाघ ने बताया सूचना मिली थी कि काजी की चाल में रहने वाली 18 वर्षीय युवती को मकान मालिक ने बंधक बना लिया है। इसपर कार्यकर्ताओं के साथ हम मौके पर पहुंचे तो देखा कि कमरे का दरवाजा बाहर से लगा था। दरवाजा खोलकर एमसीबी चालू कर लाइट्स लगाई। अंदर युवती थी। उसके साथ तुकोगंज थाने पहुंचे शिकायत करवाई। तुकोगंज पुलिस ने भी कार्रवाई में सहयोग करते हुए आरोपी अयाज पिता रियासत खान 52 को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ केस दर्ज किया है। कार्रवाई के दौरान आरोपी की पत्नी ने थाने पर हंगामा किया। बताया जा रहा है युवती करीब चार महीने पहले आरोपी के मकान में रहने आई थी। एक महीने से आरोपी युवती के साथ हरकत कर रहा था। यह बात युवती ने आरोपी की पत्नी को बताई लेकिन वह उल्टा युवती पर चड़ गई थी। आरोपी ने एक साल पहले ही शादी की है।

