द पब्लिकेट, इंदौर। शराबी बॉयफ्रेंड को थाने से छुटवाने के लिए गर्लफ्रेंड और उसकी दो युवती दोस्तों ने संयोगितागंज थाने में बवाल कर दिया। वीडियो बना रहे व्यक्ति के साथ चिल्लाचोट की, प्रेमी को थाने ले जा रही पुलिस की गाड़ी की चाबी तक निकल ली और झगड़ा किया। युवतियां जिस इलाके में रह रही है उस इलाके के रहवासियों ने भी इनका विरोध किया है। कहना है कि मुंह बोले भाई के नाम पर आए दिन कोई न कोई युवक कमरे में आते है।
असल में कल रात छावनी इलाके के एक किराए के मकान में रहने वाली युवतियों से मिलने दो युवक पहुंचे। रात होने के कारण कुछ रहवासियों ने युवकों को देख शंका जाहिर करते उनको पकड़ा और आने का कारण पूछा, इसपर दोनों युवक खुद को युवतियों का मुंह बोला भाई बताने लगे, लेकिन उनकी हालत से वह नशेड़ी लग रहे थे। रहवासियों ने युवकों का विरोध किया तो वह रहवासियों के साथ विवाद करने लगे। इतने में पुलिस मौके पर आ गई तो युवतियां भी कमरे से बाहर निकली और युवक का पक्ष लेने लगी। पुलिस जब युवको को थाने ले जाने लगी तो एक युवती ने पुलिस की गाड़ी की चाबी निकाल ली। जैसे तैसे पुलिसकर्मी युवको को थाने लेकर पहुंचे तो पीछे से तीन युवतियां भी आ गई और विवाद करने लगी। उन्होंने वीडियो बना रहे एक व्यक्ति के साथ भी बदसलूकी की थाने में जमकर हंगामा किया।

रहवासियों ने किया युवतियों का विरोध
इलाके में एसी घटना होने से रहवासियों ने युवतियों का विरोध किया है। कहना है कि जब से युवतियां रहने आई है तब से आए दिन कोई न कोई युवक कमरे में आता है। इलाके का माहौल खराब हो रहा है।

