द पब्लिकेट, इंदौर। सिम्बायोसिस यूनिवर्सिटी ऑफ एप्लाइड साइंसेज (SUAS) के ऑटो एक्सपो इवेंट में शनिवार शाम हुए हादसे में जो लोग घायल हुए उनका कॉलेज प्रबंधक ने निकी अस्पताल में इलाज करवा दिया, लेकिन पुलिस को इसकी सूचना नहीं दी। द पब्लिकेट ने वीडियो जारी कर रेसिंग ट्रैक पर हुए हादसे का खुलासा किया था। इसपर पुलिस ने जब कॉलेज प्रबंधक से जानकारी ली तो वह पलट गया। कहने लगा वीडियो हमारे कॉलेज का नहीं है। जबकि द पब्लिकेट के पास घटना के समय का एक और वीडियो आया है जिसमें घायलों को एम्बुलेंस में बिठाया जा रहा है। वहीं, यह भी जानकारी सामने आई है कि जिस छात्र ने लोगों को ड्रिफ्ट के समय उड़ाया है वह ग्वालियर के प्रतिष्ठित परिवार का लड़का है। कॉलेज में बीबीए डीएमएम की पढ़ाई कर रहा है। 

शनिवार को हुए सिम्बायोसिस यूनिवर्सिटी ऑफ एप्लाइड साइंसेज (SUAS) के ऑटो एक्सपो इवेंट में हादसा हुआ था। एक तेज रफ्तार लग्ज़री कार ने 6 लोगों को टक्कर मारकर हवा में उड़ाया था। द पब्लिकेट ने वीडियो जारी कर घटना बताई थी, लेकिन कॉलेज ने रसूख के दम पर बात दबा दी। वहीं, कॉलेज प्रबंधक पुलिस को भी गुमराह कर रहा है। जिस छात्र ने 6 लोगों को उड़ाया वह वह ग्वालियर के प्रतिष्ठित परिवार से है। इसलिए भी बात दबाई जा रही है। घटना के दौरान जो भी वीडियोज बने थे उन्हें कॉलेज के स्टाफ ने डिलीट करवा दिए हैं। 

शनिवार को होने वाले हादसे का एक और वीडियो द पब्लिकेट के पास आया है जिसमें विद्यार्थी घायलों को एम्बुलेंस में बिठा रहे हैं। वहीं, घटना के दिन जब द पब्लिकेट की टीम ने कॉलेज के रजिस्टार मनीष कुमार से चर्चा कि तो वह उस समय घायलों का अस्पताल में इलाज करवा रहे थे। बात करने के दौरान मनीष ने बोल दिया था कि चार लोगों को चोटें आई है। इसके अलावा एक छात्रा और एक गार्ड का भी इलाज चल रहा है। लेकिन अब कॉलेज खुद सच बोलकर घटना से मुकर रहा है। 

द पब्लिकेट ने मामले में गांधी नगर एसीपी रूबीना मेजबानी से बात कि तो उनका कहना है कि शनिवार के दिन हादसे की कोई सूचना नहीं मिली थी। वीडियो के आधार पर जब कॉलेज जाकर जानकारी ली तो उनका कहना था कि हमारे यहां कोई हादसा नहीं हुआ है। वीडियो हमारे कॉलेज का नहीं है। वहीं, जब द पब्लिकेट ने एसीपी रूबीना मेजबानी को जानकारी दी तो उनका कहना था कि अगर ऐसा हुआ है तो कॉलेज को नोटिस जारी करेंगे। 

आपको बता दें, कॉलेज घटना को पूरी तरह से छुपा रहा है। वह पुलिस अधिकारियों तक को गुमराह कर रहा है। कॉलेज प्रबंधक ने ऑटो एक्सपो इवेंट के लिए भी कोई अनुमति नहीं ली थी। इतना बड़ा हादसा हो गया और सूचना किसी को भी नहीं दी। सिर्फ झूट में झूट का खेल चल रहा है। इसका मलतब यह की अगर इससे बड़ा भी कोई हादसा हो जाए तो प्रबंधक रसूख के दम पर बात दबा सकता है। 

यह खबर भी पढ़े- सिम्बायोसिस कॉलेज के रेसिंग ट्रैक पर भनायक हादसा, 6 को उड़ाया : छात्र तेज रफ्तार से लक्जरी कार दौड़ाते हुए आया और छात्रों सहित गार्ड को टक्कर मार उछाला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *