द पब्लिकेट से भव्य द्विवेदी, इंदौर। अहिल्या माता की नगरी को जिसने भी दागदार बनाने का प्रयास किया, उसे शहर की जनता और शासन-प्रशासन ने नहीं बख्शा। राजनेता और जनता खुलकर ऐसे कृत्यों का विरोध करते है जो अपने इंदौर की छवि को धूमिल करते है। शहर में पहले ऐसे कई मामले सामने आए है जहां पर पार्टियों में रशियन डांस हुआ है। पुलिस भी ऐसे कृत्यों पर सख्त इसलिए रहती है क्योंकि यह शहर की धरोहर नहीं। यह माता अहिल्या की पावन नगरी है। लेकिन इसके बाद भी पांच सितारा होटल सयाजी में कल रात रशियन डांस हुआ। द पब्लिकेट को वीडियो हाथ लगा है, जिसमें एक रशियन युवती स्टेज पर डांस कर रही है।
हाँ, हमने माना की दूसरे शहरों में रशियन डांस होना, छोटे कपड़े पहनकर सड़क पर घूमना, खुलेआम अश्लीलता करना आम बात है। लेकिन यह हमारे शहर में इसका विरोध इसलिए होता है क्योंकि यह माता अहिल्या की नगरी है। यहां की एक सभ्यता है। मर्यादा है। यहां पर हर कृत्य की एक सीमा बंधी है जिसको अगर अपने लांगा तो जानता क्या राजनेता की इसका विरोध करेंगे। असल में, मामला पाँच सितारा होटल सयाजी का है जहां पर कल रात रशियन डांसर ने स्टेज पर डांस किया। रशियन के दोनों हाथों में प्रोप (उपकरण) था जिसमें आग की लॉ जल रही थी। रशियन डांसर रशियन गानों पर थिरक रही थी। द पब्लिकेट के पास एक वीडियो हाथ लगा है जिसमें सयाजी होटल में खुलेआम ऐसा कृत्य हो रहा है। सूत्रों से यह भी जानकारी आई की रशियन डांस देर रात तक हुआ है। हम मानते है सयाजी पांच सितारा होटल है, लेकिन सयाजी संचालक को इस बात का ध्यान देना चाहिए की अपना होटल माता अहिल्या की नगरी में है।
सयाजी होटल के क्लब में होती थी देर रात तक पार्टियां
यह वही सयाजी होटल है जहां पहले देर रात तक रईसजादो की पार्टियां होती थी। शासन-प्रशासन की सख्ती के बाद भी सयाजी होटल के क्लब में पार्टियां चलती थी। पुलिस सिर्फ रूटीन चेकिंग के नाम पर क्लब चेक कर निकाल जाती थी। जिसके बाद देर रात तक यहां पर तेज साउंड के साथ शराबखोरी होती थी।
पहले भी क्लब और रिसोर्ट में हो चुका है रशियन डांस
आपको बता दें, पिछले कुछ सालों में शहर के कॉलेज, क्लब और रिसोर्ट की पार्टियों में रशियन डांस हुआ था, जिसका वीडियो बाहर आने के बाद पुलिस ने सख्ती की थी।
- स्कायलाइन रिसोर्ट में गैंगस्टर के जन्मदिन की पार्टी में पिछले साल में सितंबर में रशियन डांस हुआ था। वीडियो बाहर आने के बाद कार्रवाई हुई थी।
- टेन डाउनिंग स्ट्रीट में भी पिछले साल रशियन डांस हुआ था। उसपर भी जानता में विरोध किया था। इसपर कार्रवाई हुई थी।
- मेडिकल कॉलेज के एक प्रोग्राम में रशियन ने प्रोफेसर्स और अन्य वरिष्ठजनों के बीच रशियन डांस किया था, जिससे कॉलेज की इज्जत किरकिरी हुई थी।