• आस्था से खिलवाड़ कर रहा नरसी मोनजी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (एनएमआईएमएस) कॉलेज प्रबंधक और स्टूडेंट्स
  • शिक्षा के मंदिरों में हो रही माता को शर्मसार करने वाली घटनाएं
  • अराधना के नाम पर बॉलीवुड के अश्लील गानों पर थीरक रहे छात्र

द पब्लिकेट, इंदौर। नवरात्रि के पर्व पर गरबा पंडालों में होने वाली अश्लीलता के खिलाफ पुलिस प्रशासन और हिंदू संगठन सख्त है। वह निरंतर गरबा पंडालों में होने वाली गलत घटनाओं के खिलाफ एक्शन ले रहा है। ऐसी घटनाओं का पुरज़ोर विरोध कर रहा है। उसके बावजूद भी कई गरबा पंडालों में शर्मसार करने वाले मामले सामने आ रहे है। वहीं, गौर करने वाली बात तो यह कि शिक्षा के मंदिर में ऐसा कृत्य देखने में आया है। असल में, द पब्लिकेट के पास गांधी नगर इलाके स्थित नरसी मोनजी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (एनएमआईएमएस) में होने वाली गरबा नाईट का वीडियो सामने आया है। यहां पर गरबे के नाम पर कॉलेज प्रबंधक बॉलीवुड के संगीत बजवा रहे है। ओर तो ओर गरबे में कई वर्ग विशेष में छात्र भी मौजूद है। द पब्लिकेट सवाल करता है कि क्या क्या कॉलेज प्रबंधन को केवल अपने व्यवसाय से मतलब है, छात्रों की शिक्षा, धर्म व समाज से कोई मतलब नहीं?

मामला गांधी नगर इलाके में स्थित नरसिंह मूँजी इंस्टीट्‌यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज का सामने आया है। जहां पर शनिवार रात आयोजित गरबा इ‌वेंट में माँ की आराधना के नाम पर बॉलीवुड के अश्लील गानों पर छात्र थीरकते नजर आए। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि छात्र बॉलीवुड के गानों पर झूम-झूम कर नाच रहें है। इतना ही नहीं विडियो मे यह भी नजर आ रहा है कि कैसे छात्राएं अमर्यादित कपड़े पहनकर गानों पर नाच रही है। जिस पर कॉलेज प्रबंधन ने भी कोई एक्शन नहीं लिया। मौके पर मौजूद सूत्रों के मुताबिक गरबा इवेंट में वर्ग विशेष के छात्र भी मौजूद थे। इस बात की जानकरी जब हिंदू संगठन को लगी तो वह पहुंचे, लेकिन प्रबंधक द्वारा उनको कॉल करवा दिया गया जिसके बाद वह सब वापस चले गए। और कोई कार्रवाई नहीं की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 DJ Digital Venture