• प्लॉट, पढ़ाई और पैसे का लालच देकर करवा रहे थे धर्मांतरण
  • हिंदू संगठन के दबिश देकर आरोपी को किया पुलिस के सुपुर्द

द पब्लिकेट, इंदौर। हिंदूवादियों ने कल एक घर में दबिश देकर धर्मांतरण का पर्दाफाश किया है। आरोपी व्यक्ति गरीब बस्तियों की महिलाओं और ग्रामीण महिलाओं को पैसे, प्लॉट और पढ़ाई का प्रलोभन देकर ईसाई धर्म में परिवर्तित होने के लिए दबाव बना रहा था। आरोपी का पहले धर्म विरोधी मामलों में नाम आ चुका है। मामले में पुलिस ने आरोपी पास्टर थॉमस मैथ्यू को गिरफ्तार कर लिया है।

हीरा नगर थाना क्षेत्र स्थित सुखलिया (एएम सेक्टर) में हिन्दुवादिओ ने धर्मांतरण करवाने वाले आरोपी पास्टर थॉमस मैथ्यू को पकड़ कर पुलिस के सुपुर्द किया है। हिंदूवादी मान सिंह राजावत ने बताया कि सूचना मिली थी कि सुखलिया इलाके में धर्मांतरण का काम हो रहा है। कल वह अपने साथी कृष्ण वाघ और कपिल कौशल के साथ कुछ महिलाओं की आड़ में तीन मंजिला घर में पहुंचे तो देखा वहाँ धर्म विरोधी भाषण चल रहे थे। घर में करीब 25 महिलाएं, पुरुष और बच्चे भी मौजूद थे। अधिकतर महिलाएं खारगोन, साँवेर, और स्कीम नंबर 78 की रहने वाली थी। आरोपी मैथ्यू ईसाई धर्म अपनाने के लिए महिलाओं का ब्रेन वाश कर रहा था। ईसाई धर्म अपनाने के नाम पर मुफ्त में प्लॉट, पैसे और मुफ्त के दवाई देने की बात कह रहा था। हनुमान चालीसा फाड़ने की बात कह रहा था। सिर्फ ईसाई और यीशु में आस्था रखने की बात कह रहा था। हिंदूवादी में मामला समझने के बाद सीधा पुलिस को सूचना दी। रात तक पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 DJ Digital Venture