– सोशल मीडिया पर युवा अपलोड करते है ड्रग्स की वीडियो
द पब्लिकेट से भव्य द्विवेदी, इंदौर। राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के सख्त आदेश के बाद शहर में नशेड़ियों और ड्रग पेडलर्स पर पुलिस लगाम कस रही है। पुलिस इनकी धरपकड़ करने के लिए चेकिंग भी लगा रही है, लेकिन वर्तमान में शहर की पुलिस की गिरफ्त में ऐसा कोई ड्रग पैडल्स नहीं आया जो रईसजादों को ड्रग सप्लाई करवाता है। वहीं, सोशल मीडिया पर भी ड्रग्स का मामला चल रहा है। हालही में द पब्लिकेट को एक पाठक ने ड्रग्स लेते हुए एक युवक का वीडियो दिया है। वीडियो पिछले साल के दिसंबर महीने का है। ड्रगी युवक पहले शहर के नामी क्लब में मैनेजर का काम करता था।
शहर की पुलिस जैसे चौराहों पर चेकिंग कर रही है। वैसे ही सोशल मीडिया पर भी पुलिस अगर पैनी नजर रखे तो हो सकता है पुलिस ड्रग्स करने और ड्रग्स बेचने वालों को भी गिरफ्त में कर सके। क्योंकि आज के जमाने में कुछ युवा बेखौफ होकर अपनी ड्रग्स लेते हुए वीडियो डाल रहे है। द पब्लिकेट के पास अज्तुक स्टीफन ( Aztuk Stephan ) नाम के युवक का MD ड्रग लेते हुए वीडियो सामने आया है। वीडियो पिछले साल के दिसंबर महीने का है। इसमें सोशल मीडिया (स्नैपचैट) पर अज्तुक स्टीफन नाम के युवक ने वीडियो स्टेटस पर लगाया है। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि वह मोबाइल के ऊपर MD (ड्रग्स) की लाइन बना कर नाक से खींच रहा है। बताया जा रहा है ड्रग लेने वाला अज्तुक स्टीफन पहले विजय नगर स्थित क्लब में मैनेजर का काम करता था। लेकिन क्लब होने के बाद से वह इंदौर से गायब है। यह भी जानकारी सामने आई है कि वह आर्टिस्ट मैनेजमेंट का भी काम करता है। वर्तमान में अज्तुक देहरादुम का प्ले बॉय बियर एंड गार्डन क्लब में मैनेजर है। सूत्रों ने बताया यह इंदौर से क्लब छोड़ने के बाद भोपाल चला गया था। वहां के कई ड्रग्स पेडलर्स और नामी लोगों से इसके कनेक्शन है।