भारत को एक हजार मेगावाट बिजली निर्यात करेगा नेपाल : जयशंकर
द पब्लिकेट, नई दिल्ली। सोमवार (19 अगस्त) को भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने नेपाली समकक्ष आरजू राणा देउबा से वार्ता की। केपी शर्मा ओली के नेतृत्व वाली नेपाल सरकार में विदेश मंत्री आरजू राणा के साथ विदेश मंत्री जयशंकर की यह पहली द्विपक्षीय वार्ता थी। वार्ता के बाद जयशंकर ने कहा कि नेपाल भारत को करीब एक हजार मेगावाट बिजली का निर्यात करेगा । जयशंकर ने भारत को बिजली निर्यात करने के नेपाल के फैसले को ‘मील का पत्थर’ बताया। नेपाल की विदेश मंत्री देउबा राणा ने मंत्री पदभार संभालने के बाद अपनी पहली आधिकारिक पाँच दिवसीय विदेश यात्रा भारत से रविवार को शुरू की।
जयशंकर ने बैठक में व्यापार, संपर्क और बुनियादी ढांचे के क्षेत्रों में सहयोग समेत द्विपक्षीय संबंधों से जुड़े सभी मुद्दों की समीक्षा की। बिजली, पर्यटन, शिक्षा, खेल जैसे क्षेत्रों में रिश्तों को और अटल बनाने पर बात हुई।
जयशंकर ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘ऊर्जा, व्यापार, संपर्क और बुनियादी ढांचे के विकास सहित विभिन्न क्षेत्रों में भारत-नेपाल सहयोग पर चर्चा हुई।’’
उन्होंने कहा, ‘यह जानकर खुशी हुई कि नेपाल भारत को करीब 1000 मेगावाट बिजली निर्यात करेगा, जो एक महत्वपूर्ण कदम है।’’
जयशंकर ने कहा, ‘‘हमारी ‘पड़ोस प्रथम’ नीति और लोगों के बीच विशिष्ट एवं सांस्कृतिक संपर्क हमारे संबंधों को आगे बढ़ाता है।’’
देउबा ने वार्ता को ‘‘सार्थक’’ बताया। उन्होंने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘नयी दिल्ली में एस जयशंकर के साथ सार्थक बैठक हुई। हमने द्विपक्षीय हितों, नेपाल-भारत संबंधों के विभिन्न पहलुओं और आपसी सहयोग पर चर्चा की।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे विश्वास है कि यह यात्रा नेपाल तथा भारत के बीच सदियों पुराने संबंधों को और मजबूत करेगी।’’