• काफिला लेकर घुस गया देवास से भाजपा विधायक गायत्री राजे का बेटा विक्रम सिंह
  • एसपी कलेक्टर ने दौड़कर रोकी गाड़िया और थाने में जप्त करवाई

द पब्लिकेट, उज्जैन। महाकाल में आज नाग पंचमी के अवसर पर लाखों श्रद्धालू दर्शन करने पहुँच रहे थे, जिसके चलते पुलिस ने कड़ी व्यवस्था रखी थी। इसी बीच एक बड़ी चूक हो गई। देवास से भाजपा विधायक गायत्री राजे का लड़का विक्रम सिंह अपनी गाड़ियों का काफिला लेकर कंट्रोल रूम से निकाल कर सीधा महाकाल लोक पहुंच गया। जहां पर एंट्री प्रतिबंधित थी। मौके पर अधिकारियों ने देखा तो तुरंत उनकी गाड़ियां रुकवाई और थाने में जप्त करवा दी।

नाग पंचमी के दिन लाखों श्रद्धालु मंदिर में दर्शन करने आते है लेकिन इसी बीच वीआईपी लोग अपने रसूख के दम पर इसका गलत उपयोग कर रहे है। असल में, देवास की विधायक का बेटा विक्रम सिंह दर्शन करने के लिए गाड़ियों का काफिला लेकर कंट्रोल रूम की तरफ से सीधा महाकाल लोक पहुंच गया। सेकड़ो श्रद्धालु करीब 8-10 घंटे से दर्शन करने के लिए खड़े थे, जिनके सामने एसा हुआ। मौके पर गाड़ियों का काफिला देख कर अफरा-तफरी मची। इसी बीच अधिकारियों को सूचना लगी जिन्होंने तुरंत दौड़ लगाई और गाड़ियां रुकवाकर ड्राइवर को ज़ोरदार फटकार लगाई। इसी बीच विक्रम सिंह ने भी अधिकारियों के हाथ जोड़कर माफी माँगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 DJ Digital Venture