द पब्लिकेट, दिल्ली। दिल्ली के राजेन्द्र नगर मे हुए कोचिंग हादसे मे 3 छात्रों की मौत के बाद एमसीडी ने सोमवार को 5 कोचिंग सेंटरों को सील कर दिया, जिसमे दृष्टि आईएएस इंस्टिट्यूट, वाजी राम आईएएस इंस्टिट्यूट, रवि इंस्टिट्यूट, श्रीराम आईएएस इंस्टिट्यूट शामिल है।
एमसीडी ने कारोलबाग़ ज़ोन के ओल्ड राजेन्द्रनगर मे कोचिंग सेंटरो के बाहर प्लेटफॉर्म और रैम्प को भी हटा दिया गया है। सभी ज़ोन्स मे बैस्मन्ट मे चल रहे कोचिंगसेंटर और अन्य संपत्ति का सर्वेक्षण भी एमसीडी कर रही है। यह सर्वेक्षण नियमों का उल्लंघन करने वालों की पहचान करने के लिए किया जा रहा है।
दिल्ली की एमसीडी मेयर शैली ओबेरॉय के अनुसार अभी तक 20 सेंटरस को सील कर दिया गया है, साथ ही आवेध तरीके से सेंटर के बाहर की जगह मे हुए निर्माणों को तोड़ने का काम भी किया जा रहा है।
हादसे के बाद आक्रोशित विधीयर्थी प्रदर्शन कर रहे है, पुलिस उन्हे सांझाइश दे रही है की वो प्रदर्शन रोक दे, लेकिन विधयार्थियों का कहना है की लंबे समय से छात्रों द्वारा मकान मालिको की मनमानी और बैस्मन्ट मे आवेध तरीके से चलाए जा रहे सेंटर जैसे अनेक मुद्दों की मांग उठाई जाती है लेकिन कोई कारवाही नहीं होती। उनका कहना है की हर बार छात्र ज्ञापन देते है परंतु कोई बदलाव या कारवाही नहीं होती।
सभी छात्रों की मांग है की कोई अधिकारी उनसे मिले और इन मुद्दों का समाधान करे की भविष्य मे एसी कोई घटना या हादसा दोबारा नहीं होगा। विधीयर्थीयो का कहना है जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी वह प्रदर्शन नहीं खत्म करेंगे।